क्राइम

खूलासा: 15 अगस्त से पहले India को दहलाने की फिराक में Jaish-Lashkar के आतंकी, Afghanistan  में मिली ट्रेनिंग

कोरोना महामारी ( Coronavirus Crisis ) के बीच भारत में आतंकी हमले की साजिश ( Conspiracy of terrorist attack in India ) खुलासा
जैश-ए-मुहम्मद ( Jaish-e-Muhammad ) और लश्कर-ए-तैयबा ( Lashkar-e-Taiba ) 15 अगस्त से पहले भारत में हमले की फिराक में

Jul 31, 2020 / 04:18 pm

Mohit sharma

खूलासा: 15 अगस्त से पहले India को दहलाने की फिराक में Jaish-Lashkar के आतंकी, Afghanistan  में मिली ट्रेनिंग

नई दिल्ली। कोरोना महामारी ( Coronavirus Crisis ) के बीच भारत में आतंकी हमले की साजिश ( Conspiracy of terrorist attack in India ) खुलासा हुआ है। खुफिया सूत्रों से खुलासा हुआ है कि आतंकी संगठन जैश-ए-मुहम्मद ( Jaish-e-Muhammad ) और लश्कर-ए-तैयबा ( Lashkar-e-Taiba ) 15 अगस्त से पहले भारत में हमले की फिराक में हैं। हमले के लिए दोनों आतंकी संगठनों ( Terrorist organizations ) के 20 आतंवादियों को अफगानिस्तान ( Afghanistan ) में ट्रेनिंग दी गई है। सूत्रों के अनुसार जम्मू-कश्मीर ( Jammu-Kashmir ) में से आर्टिकल 370 ( Article 370 ) हटने की पहली पहली वर्षगांठ और स्वतंत्रता दिवस ( Independence day ) यानी 15 अगस्त से पहले ये आतंकी भारत में किसी बड़ी घटना को अंजाम देना चाहते हैं।

Sushant Singh Rajput Suicide Case: BJP ने Maharashtra Government की शैली पर उठाया सवाल

खुफिया सूत्रों के अनुसार इन आतंकियों को पाक सेना के एक विशेष बल, एसएसजी ने ट्रेनिंग दी है। जिनको सीमा पर घुसपैठ कराकर भारत में प्रवेश कराने की तैयारी की जा रही है। एक शीर्ष आधिकारिक सूत्र ने जानकारी देते हुए कि इन बड़ी वारदात की योजना बना रहे इन हमलावरों में अफगानिस्तान में प्रशिक्षित जैश या लश्कर के आंतकवादी हो सकते हैं। इसी का नतीजा है कि पूरे जम्मू सेक्टर में पाक अग्रिम लांचिंग पैड्स के करीब लश्कर और जैश के ट्रेंड आतंकवादियों की खेप जमा है। जम्मू—कश्मीर की खुफिया एजेंसियों का तो यहां तक मानना है कि जम्मू क्षेत्र में इंटरनेशन बॉर्डर और पंजाब से लगी सीमा से आतंकवादियों की एक खेप घुसपैठ करने का प्रयास कर सकती है।

West Bengal Congress President Somen Mitra का निधन, पार्टी में दौड़ी शोक की लहर

सूत्रों के अनुसार आर्टिकल 370 हटने की वर्षगांठ यानी 5 अगस्त से पहले लश्कर और जैश के आतंकी सक्रिय हो सकते हैं। आपको बता दें कि पिछले साल पांच अगस्त को ही जम्मू एवं कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटा दिया गया था। इसके साथ ही इस दिन अयोध्या में श्रीराम मंदिर के निर्माण की आधारशिला रखी जाएगी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ( Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath ) समेत तमाम बड़े नेता मौजूद रहेंगे। खूफिया एजेंसियों ( Intelligence agencies ) ने खुलासा किया है कि आतंकवादियों का एक ग्रुप कश्मीर में सीमा सुरक्षा बल के कैंप पर हमले की योजना बना रहा है। वहीं, LoC के पास सुरक्षा इंतजाम मजबूत कर दिए गए हैं। आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर में सीमा पर से घुसपैठ ( Infiltration in India ) के प्रयास तेज हो गए हैं। हालांकि भारतीय सेना ( Indian Army ) ने हर बार आतंकियों के घुसपैठ की कोशिशों को विफल कर दुश्मन के मंसूबों को नाकाम किया है।

Hindi News / Crime / खूलासा: 15 अगस्त से पहले India को दहलाने की फिराक में Jaish-Lashkar के आतंकी, Afghanistan  में मिली ट्रेनिंग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.