क्राइम

कश्मीर : मुठभेड़ में आतंकी संगठन हिजबुल का शीर्ष आतंकी ढेर

आधिकारिक सूत्रों ने रविवार रात को बताया कि आतंककारियों की मौजूदगी की खबर मिलने के बाद सुरक्षाबलों और पुलिसकर्मियों ने बिचरू गांव में एक तलाशी अभियान चलाया

Mar 06, 2016 / 11:52 pm

जमील खान

Indian Army

श्रीनगर। दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंककारियों के बीच मुठभेड़ में आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन (एचएम) का एक शीर्ष आतंकी मारा गया। आधिकारिक सूत्रों ने रविवार रात को बताया कि आतंककारियों की मौजूदगी की खबर मिलने के बाद सुरक्षाबलों और पुलिसकर्मियों ने बिचरू गांव में एक तलाशी अभियान चलाया।

इस दौरान जब सुरक्षाकर्मी गांव की ओर बढ़ रहे थे कि तभी वहां छिपे आतंककारियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि इसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी गोलीबारी शुरू कर दी। इस दौरान हिजबुल का शीर्ष आतंकी दाऊद शेख मारा गया।

उन्होंने बताया कि अतिरिक्त सुरक्षाबलों की यहां पर तैनाती की गई है और आतंककारियों के फरार होने के सभी संभावित रास्तों को बंद कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि अभियान अभी भी जारी है।

Hindi News / Crime / कश्मीर : मुठभेड़ में आतंकी संगठन हिजबुल का शीर्ष आतंकी ढेर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.