scriptJ-K पुलिस ने भटिंडा से एक कश्मीरी छात्र को किया गिरफ्तार, सेना के काफिले पर बना रहा था हमले की योजना | J-K police arrest Kashmiri student planning pulwama like attack | Patrika News
क्राइम

J-K पुलिस ने भटिंडा से एक कश्मीरी छात्र को किया गिरफ्तार, सेना के काफिले पर बना रहा था हमले की योजना

आरपीएफ काफिले पर हमले की योजना बना रहा था हिलाल
आरोपी भटिंडा यूनिवर्सिटी पंजाब में एमएड का छात्र है
बनिहाल आत्‍मघाती हमले में भी हिलाल अहमद का आया था नाम

Apr 24, 2019 / 12:02 pm

Dhirendra

pulwama attack

J-K पुलिस ने भटिंडा से एक कश्मीरी छात्र को किया गिरफ्तार, सेना के काफिले पर बना रहा था हमले की योजना

नई दिल्‍ली। भटिंडा से जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस ने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ पंजाब के एक कश्‍मीरी छात्र को गिरफ्तार किया है। जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस इसे एक बड़ी सफलता मान रही है। गिरफ्तार कश्‍मीरी छात्र हिलाल अहमद पर आतंकी गतिविधियों में लिप्‍त होने का आरोप है। कश्‍मीरी छात्र पर आरोप है कि वो पुलवामा हमले की तर्ज पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) के काफिले पर बम धमाका करने की योजना बना रहा था। लेकिन जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस ने उसे योजना पर अमल करने से पहले गिरफ्तार कर लिया। भटिंडा के एसएसपी नानक सिंह ने हिलाल की गिरफ्तारी की पुष्टि है।
सीताराम येचुरी ने कन्‍हैया के लिए बेगूसराय में किया प्रचार, कहा- ‘ मोदी को हराना…

पंजाब यूनिवसिर्टी में एमएड का छात्र है हिलाल

पंजाब पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हिलाल भटिंडा यूनिवर्सिटी में एमएड का छात्र है। हिलाल और उसके साथियों ने पुलवामा हमले की तर्ज पर एक सेंट्रो कार में विस्‍फोटक भरकर सीआरपीएफ काफिले को उड़ाने की योजना बनाई थी। लेकिन सुरक्षाकर्मियों को देखकर हिलाल और उसका साथी डर गया और विस्फोटकों से भरी कार छोड़कर फरार हो गया। इस मामले में पुलिस को उसकी तलाश थ।
भाजपा को क्यों है दक्षिण की 130 सीटों से अप्रत्याशित परिणाम की उम्मीद?

आतंकी गतिविधि और टेरर फंडिंग में शामिल

जानकारी के मुताबिक हिलाल 30 मार्च, 2019 को जम्‍मू-कश्‍मीर के बनिहाल में आत्‍मघाती कार बम हमले की योजना बनाने में शामिल था। 30 मार्च को बनिहाल पुलिस ने उसके खिलाफ विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत कई धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई थी। स्‍थानीय पुलिस के मुताबिक हिलाल जम्‍मू-कश्‍मीर में आतंकवादी गतिविधियों और टेरर फंडिंग में शामिल है।

Hindi News / Crime / J-K पुलिस ने भटिंडा से एक कश्मीरी छात्र को किया गिरफ्तार, सेना के काफिले पर बना रहा था हमले की योजना

ट्रेंडिंग वीडियो