ज्वाइंट ऑपरेशन में सोमवार की शाम को त्राल इलाके में आतंकियों ने खुद को घिरा देखकर सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी थी। सेना के जवानों ने इस मुठभेड़ का मुंहतोड़ जवाब दिया। संयुक्त टीम को इस मकसद में मंगलवार सुबह के समय सफलता मिली। त्राल इलाके में छिपे दो आतंकियों में से एक को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है। बता दें कि त्राल के रेशमी इलाके में आतंकियों को मार गिराने में 42 राष्ट्रीय राइफल्स, 180 बटालियन सीआरपीएफ और एसओजी की टीम जुटी थी। जानकारी है कि दो और आतंकियों को सुरक्षाबलों ने घेर रखा है और दोनों तरफ से फायरिंग जारी है।