चुनाव आयोग का फैसला- PM मोदी, राहुल गांधी और अमित शाह के भाषण पर होगी चर्चा
अबतक चार संदिग्ध गिरफ्तार
एक दिन पहले यानि रविवार को दिन भर आईएस को लेकर गहमा गहमी रही। इसके बाद शाम तक एजेंसी ने केरल में एक साथ तीन जगहों पर छापेमारी की। इस कार्रवाई में तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए सभी संदिग्धों से एनआईए इन तीनों से गहन पूछताछ कर रही है। एजेंसी के एक अधिकारी ने कहा कि हमें खुफिया जानकारी मिली कि तीन लोगों के संबंध कथित तौर पर उन कुछ संदिग्धों से हैं, जो आईएस में शामिल होने के लिए भारत से भाग चुके हैं। इसी जानकारी के आधार पर छापे मारे गए।
लोकसभा चुनाव में सुर्खियों और वोट के लिए शहादत पर सियासत करते राजनेता
क्या है पूरा मामला
एनआईए के अनुसार पकड़े गए संदिग्धों के इस्लामिक स्टेट के कासरगोड मॉड्यूल के आरोपियों के साथ भी संबंध की बात सामने आई है । साजिश के हिस्से के रूप में कासरगोड के 14 आरोपी 2016 में मई और जुलाई के बीच भारत या फिर मध्यपूर्व में अपने कार्यस्थलों को छोड़कर अफगानिस्तान या सीरिया चले गए, जहां वे आईएस में शामिल हो गए।