क्राइम

IS कासरगोड मॉड्यूल: NIA ने केरल से रियास अबू बकर को किया गिरफ्तार

इस्लामिक स्टेट का कासरगोड मॉड्यूल मामला
दबोचा गया IS से संबंध रखने वाला रियास अबू बकर
रविवार को केरल से हुई थी 3 संदिग्ध आतंकियों की गिरफ्तारी

Apr 29, 2019 / 10:34 pm

Chandra Prakash

IS कासरगोड मॉड्यूल: NIA ने केरल से रियास अबू बकर को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ( nia ) ने केरल से आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ( ISIS ) के कासरगोड मॉड्यूल के एक और आतंकी को दबोचा है। एजेंसी ने आईएस से संबंध रखने वाले रियास अबू बकर नाम के शख्स को केरल से गिरफ्तार किया। मंगलावर को उसे कोच्चि की एक अदालत में एनआईए पेश करेगी। रविवार को भी एजेंसी ने 3 संदिग्धों को गिरफ्तार किया था।

चुनाव आयोग का फैसला- PM मोदी, राहुल गांधी और अमित शाह के भाषण पर होगी चर्चा

https://twitter.com/ANI/status/1122887781582159877?ref_src=twsrc%5Etfw

अबतक चार संदिग्ध गिरफ्तार

एक दिन पहले यानि रविवार को दिन भर आईएस को लेकर गहमा गहमी रही। इसके बाद शाम तक एजेंसी ने केरल में एक साथ तीन जगहों पर छापेमारी की। इस कार्रवाई में तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए सभी संदिग्धों से एनआईए इन तीनों से गहन पूछताछ कर रही है। एजेंसी के एक अधिकारी ने कहा कि हमें खुफिया जानकारी मिली कि तीन लोगों के संबंध कथित तौर पर उन कुछ संदिग्धों से हैं, जो आईएस में शामिल होने के लिए भारत से भाग चुके हैं। इसी जानकारी के आधार पर छापे मारे गए।

लोकसभा चुनाव में सुर्खियों और वोट के लिए शहादत पर सियासत करते राजनेता

क्या है पूरा मामला

एनआईए के अनुसार पकड़े गए संदिग्धों के इस्लामिक स्टेट के कासरगोड मॉड्यूल के आरोपियों के साथ भी संबंध की बात सामने आई है । साजिश के हिस्से के रूप में कासरगोड के 14 आरोपी 2016 में मई और जुलाई के बीच भारत या फिर मध्यपूर्व में अपने कार्यस्थलों को छोड़कर अफगानिस्तान या सीरिया चले गए, जहां वे आईएस में शामिल हो गए।

Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

Hindi News / Crime / IS कासरगोड मॉड्यूल: NIA ने केरल से रियास अबू बकर को किया गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.