सोनी ज्वेलर्स में चोरी के आरोपी रायपुर से गिरफ्तार, 29 लाख के जेवरात जब्त
गुंडरदेही के सोनी ज्वेलर्स सहित दस से अधिक दुकानों का ताला तोडकार सोने- चांदी व नगदी राशि चोरी करने वाले अंतराज्यीय चोर कन्हैया साहू पिता हीरा सिंह साहू (38) स्थाई पता मकान न. 170 बोरिया कला थाना मुजगहन (सेजबहार) रायपुर। हाल निवास मठपुरैना रायपुर, थाना टिकरा पारा को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 29 लाख से अधिक कीमत के सोने चांदी के जेवरात व नगद बरामद किए गए है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर जेल भेज दिया है।लोहे की खिड़की तोड़कर दुकान में घुसे थे
पुलिस अधीक्षक एसआर भगत ने बताया कि 26-27 जुलाई रात्रि दरमियान गुंडरदेही में सोनी ज्वेलर्स की छत से जाकर लोहे की खिड़की को तोड़ कर उसके दुकान में अज्ञात चोर घुसे सोने, चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम 4 हजार रुपए चोरी कर ले गए। पुलिस टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। विशेष टीम बनाकर जांच की। यह भी पढ़ें
सेमरकोना में रात में बनती है कच्ची शराब और सुबह से शाम तक बिक रही
सीसीटीवी फुटेज से हुई आरोपी की पहचान
एसडीओपी गुंडरदेही गीता वाधवानी ने थाना गुंडरदेही एवं साइबर सेल की विशेष टीम को लगाया। डॉग स्क्वायड की भी मदद ली। विशेष टीम ने गुंडरदेही में कैम्प कर घटना स्थल के आसपास दुर्ग, रायपुर के सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर की सूचना एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर आरोपी की पहचान रायपुर बोरियाकला निवासी कन्हैया साहू के रूप में की। एसपी ने विशेष टीम रायपुर रवाना किया। पता चला कि रायपुर में आरोपी अपनी पत्नी व बेटे के साथ रहता है। उनके हाल निवास स्थल मठपुरैना में घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार किया गया।पहले की रेकी, फिर एक ही रात में तीन दुकानों में चोरी
आरोपी चोर कन्हैया साहू ने बताया 26 जुलाई को पेशी में कोंडागांव गया था। वापसी में बालोद होते हुए गुंडरदेही गया। वहां से धमतरी चौक पर आसपास कई सोने-चांदी के दुकानों की रेकी की। रात्रि में हिरवानी मोबाइल दुकान से नगदी 4500 रुपए एवं गणेश मेडिकल दुकान से नगदी 15 हजार रुपए चोरी की। उसी रात सोनी ज्वेलर्स की छत की खिड़की तोड़कर सोने, चांदी के जेवरात कीमती 10 लाख रुपए सहित नगदी रकम 4 हजार रुपए चोरी की। सुबह बस में गुंडरदेही से दुर्ग गया और वहां से रायपुर अपने घर गया। यह भी पढ़ें