क्राइम

पठानकोट हमले पर भारत ने पाक मीडिया की रिपोर्ट खारिज की

विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने कहा है कि संयुक्त जांच दल ने पाक के उस कानून के तहत सबूत एकत्र किए थे
जो देश से बाहर अपराध करने वाले नागरिकों पर लागू होते हैं

Apr 05, 2016 / 09:56 pm

जमील खान

Pathankot Attack

नई दिल्ली। विदेश मंत्रालय ने पठानकोट आतंकी हमले के संबंध में पाकिस्तान के संयुक्त जांच दल की रिपोर्ट के बारे में वहां के मीडिया में आई रिपोर्ट को खारिज करते हुए इसे मनगढंत बताया है। ‘पाकिस्तान टुडे’ की इस रिपोर्ट में कहा गया है कि संयुक्त जांच दल ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि भारत ने पठानकोट आतंकी हमले का ड्रामा खुद रचा था। विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने कहा है कि पाकिस्तान टुडे में आई रिपोर्ट मनगढंत है क्योंकि संयुक्त जांच दल ने एनआईए द्वारा सौंपे गए सबूतों को सही माना था।

सूत्रों ने कहा है कि संयुक्त जांच दल ने पाकिस्तान के उस कानून के तहत सबूत एकत्र किए थे जो देश से बाहर अपराध करने वाले नागरिकों पर लागू होते हैं। इस हमले में पाकिस्तानियों की भूमिका अपने आप सिद्ध हो जाती है। पाकिस्तान टुडे ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि पठानकोट हमले का ड्रामा भारत ने खुद रचा था जिससे कि पाकिस्तान को बदनाम किया जा सके।

Hindi News / Crime / पठानकोट हमले पर भारत ने पाक मीडिया की रिपोर्ट खारिज की

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.