क्राइम

Crime News: यूपी में तांत्रिक ने पहले लैस्बियन युवती को लड़का बनाने का दिया झांसा, फिर कर दी हत्या, ऐसे हुआ खुलासा

UP Crime News: यूपी के शाहजहांपुर में एक तांत्रिक ने एक लैस्वियन युवती लड़का बनाने का झांसा देकर गड़ासे से काट कर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Jun 21, 2023 / 10:06 am

Shivam Shukla

lesbian girl murder in shahjahanpur

UP Crime News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां तांत्रिक ने एक लैस्वियन युवती को लड़का बनाने का झांसा देकर मौत के घाट उतार दिया। इस मामले में पुलिस ने मृतका की महिला प्रेमी और तांत्रिक को हिरासत में ले लिया है और कड़ाई से पूछताछ कर रही है।
दोनों एक – दूसरे से करना चाहते थे शादी
दरअसल, शाहजहांपुर के आरसी मिशन थाना इलाके में रहने वाली 30 साल की प्रिया का 24 वर्षीय प्रीति से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों एक दूसरे से बेइंतहां मोहब्बत करते थे और एक दूसरे से शादी करना चाहते थे। प्रिया लड़के की तरह बर्ताव करती थी। प्रीति, प्रिया का सेक्स बदलवाकर शादी करना चाहती थी। प्रीति और उसकी मां उर्मिला ने मोहम्मदी क्षेत्र के निवासी तांत्रिक रामनिवास से मुलाकात की और प्रिया का सेक्स बदलवाने का झांसा देकर मौत के घाट उतारने का प्लान बनाया।
झाड़ -फूक के बहाने घटना को दिया अंजाम
इस मामले में एसपी एस. आनंद ने बताया, “प्रीति ने तांत्रिक को जानकारी दी थी कि प्रिया लड़का बनना चाहती है। इसका फायदा उठाकर प्रीति की मां ने तांत्रिक से डेढ़ लाख रुपये में सौदा पक्का किया। योजना के मुताबिक प्रीति ने प्रिया को बुलाया और उसे झांसा दिया कि तांत्रिक उसे झाड़-फूंक करके लड़का बना देगा।” उन्होंने बताया कि पिछली 13 अप्रैल को प्रिया घर से निकली और लापता हो गई। परिजनों ने 18 अप्रैल को उसके गायब होने का मामला दर्ज कराया।
यह भी पढ़ें

नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी 64 वर्षीय साधु गिरफ्तार, आश्रम में इस बहाने बुलाकर करता था रेप

ऐसे हुआ खुलासा
पुलिस ने आगे बताया कि सर्विलांस के जरिए यह पता लगा कि प्रिया की बात प्रीति और तांत्रिक रामनिवास से हुई थी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी प्रीति और तांत्रिक रामनिवास को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो, तात्रिंक ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि पहले मृतका को जंगल में ले गया और नदी के किनारे उसे आंखें बंद करके लेटने को कहा था और इसी बीच उसने गड़ासे से प्रिया की गर्दन काट दी। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त हथियार सहित प्रीति और रामनिवास को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।
यह भी पढ़ें

Delhi Crime News: दिल्ली में बीच सड़क पर नुकीले हथियार से महिला का मर्डर, सामने आई ये वजह

Hindi News / Crime / Crime News: यूपी में तांत्रिक ने पहले लैस्बियन युवती को लड़का बनाने का दिया झांसा, फिर कर दी हत्या, ऐसे हुआ खुलासा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.