scriptहैदराबाद गैंगरेप केस: AIMIM विधायक का बेटा और भतीजा गिरफ्तार, सरकारी कार में हुई थी दरिंदगी | Hyderabad Gang Rape case AIMIM MLA Son and Nephew Arrested | Patrika News
क्राइम

हैदराबाद गैंगरेप केस: AIMIM विधायक का बेटा और भतीजा गिरफ्तार, सरकारी कार में हुई थी दरिंदगी

28 मई की शाम हैदराबाद में एक हाई प्रोफाइल पार्टी से लौटते समय एक नाबालिग से कार में गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया था। इस मामले में कई आरोपी रसूखदार परिवार से ताल्लुक रखने वाले थे। अब हैदराबाद पुलिस ने यह दावा किया है कि इस केस में एआईएमआईएम विधायक के पुत्र और भतीजे सहित छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Jun 08, 2022 / 12:08 pm

Prabhanshu Ranjan

hyderabad_gang_rape_case.jpg

Hyderabad Gang Rape case AIMIM MLA Son and Nephew Arrested

हैदराबाद गैंगरेप केस में पुलिस ने एआईएमआईएम (AIMIM)विधायक के नाबालिग पुत्र और भतीजे को गिरफ्तार किया है। इस केस में अभी तक कुल छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें एक बालिग जबकि पांच नाबालिग है। जांच के क्रम में पुलिस ने यह भी खुलासा किया कि नाबालिग बच्ची से गैंगरेप की यह घटना सरकारी गाड़ी में हुई थी। बता दें कि पहले पुलिस ने विधायक के बेटे की संलिप्तता से इंकार किया था। लेकिन बाद में फोरेंसिक जांच में खुलासा के बाद विधायक के बेटे और भतीजे को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया।

मामले की जांच में जुटे पुलिस अधिकारी ने बताया कि सभी पांच आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप, किडनैंपिग, मारपीट और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसका मतलब यह है कि मामले की सुनवाई के बाद कोर्ट आरोपियों को फांसी, 20 साल की कैद अथवा आजीवन कारावास की सजा सुना सकती है। हालांकि विधायक पर गैंग रेप का मामला दर्ज नहीं किया गया है। विधायक के बेटे पर छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट के सेक्शन 354 के मामला दर्ज किया गया है।

 

भाजपा विधायक ने वीडियो जारी कर पुलिस पर लगाया था आरोप-

इस हाईप्रोफाइल मामले में अभी तक हुई पुलिसिया कार्रवाई के बारे में जानकारी देते हुए हैदराबाद के कमिश्नर सीवी आनंद ने बताया कि पुलिस सारे सबूतों का पीड़िता के बयान से मिलान कराने के बाद विधायक के बेटे तक पहुंची। इस कारण इसमें थोड़ा वक्त लगा। बता दें कि इससे पहले भाजपा विधायक रघुनंदन राव ने कुछ तस्वीरें और वीडियो जारी कर बताया था कि इस मामले में विधायक का बेटा भी शामिल है, लेकिन पुलिस उसे बचाने की कोशिश कर रही है।

यह भी पढ़ेंः BJP नेता ने वीडियो जारी कर कहा- विधायक के बेटे को बचा रही पुलिस

घटना में दो कार का हुआ इस्तेमाल, वीडियो भी किया वायरल-

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि घटना में दो कार इस्तेमाल हुआ और दोनों को नाबालिग ड्राइव कर रहे थे। 28 मई की शाम करीब 5:30 बजे पीड़िता 8 लोगों के साथ निकली। सभी लोग दो कारों में बैठकर वहां से रवाना हुए। चार नाबालिग के साथ पीड़िता के मर्सिडीज बेंज में बैठी। रास्ते में नाबालिगों ने पीड़िता को किस करने के वीडियो सोशल मीडिया पर सर्कुलेट कर दिए।

यह भी पढ़ेंः हैदराबाद में हाई प्रोफाइल पार्टी से लौट रही नाबालिग से कार में गैंगरेप

नेता के लिए अलॉट की गई सरकारी गाड़ी में बच्ची से दरिंदगी-

इसके बाद पीड़िता बेकरी पहुंची जहां से वो इनोवा में बैठ गई। जिसमें उसके साथ चार नाबालिग और एक बालिग आरोपी था। आरोपी कार को चलाकर जुबली हिल्स रोड नंबर 44 तक ले गए, जहां उन्होंने उसका गैंग रेप किया। पुलिस ने यह भी बताया कि घटना में शामिल इनोवा सरकारी कार है, जो एक आरोपी के पिता अलॉट की गई थी। आरोपी का पिता रसूखदार नेता है और एक प्रमुख सरकारी संगठन का मुखिया भी है।

Hindi News / Crime / हैदराबाद गैंगरेप केस: AIMIM विधायक का बेटा और भतीजा गिरफ्तार, सरकारी कार में हुई थी दरिंदगी

ट्रेंडिंग वीडियो