क्राइम

कश्मीर घाटी में सुरक्षाबलों के लिए चुनौतियां बढ़ी, खतरनाक हथियारों के साथ घूम रहे आतंकी

कश्मीर घाटी में हिजबुल आतंकी हाईटेक हथियारों के साथ घूम रहे हैं।

Sep 20, 2017 / 07:41 pm

ashutosh tiwari

नई दिल्ली। कश्मीर घाटी में सेना का ऑपरेशन आल आउट जारी है। इस बीच सुरक्षाबल की चिंता बढ़ाने वाली एक खबर सामने आई है। सूत्रों के मुताबिक आतंकियों के पास हाईटेक हथियारों की खेप पहुंच गई है। जिस वजह से कश्मीर घाटी में आतंकी एलएमजी जैसे घातक और आधुनिक हथियार लेकर घुम रहे हैं। इन हथियारों के साथ चार आतंकियों की फोटो भी सामने आई है। फोटो में चारो आतंकी खतरनाक हथियार लिए हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक आतंकियों के पास एलएमजी के अलावा अंडर बैरल ग्रेनड लांचर, राकेट लांचर और एके-47 राइफल भी मौजूद है।
सर्जिकल स्ट्राइक के हीरो पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल डीएस हुड्डा ने खोले ऑपरेशन से जुड़े कई राज

90 के दशक की याद दिला रहे आतंकी
आमतौर पर आतंकियों के पास एके-47, एके-56 और ग्रेनेड जैसे ही हथियार रहते हैं। ऐसे में एलएमजी जैसे घातक हथियार आतंकियों के पास आना सुरक्षाबलों के लिए चिंता का विषय है। 90 के दशक में जब कश्मीर घाटी में आतंकवाद चरम पर था उस वक्त आतंकी ऐसे हथियारों का खुलआम लेकर घुमते थे।
सैय्यद सलाउद्दीन के मिशन को अंजाम देने आएं है आतंकी
सूत्रों के मुताबिक जो चार आतंकी फोटो में हाईटेक हथियारों के साथ दिख रहे हैं, उन्हें अगस्त के अंत में नियंत्रण रेखा के पुंछ सेक्टर के पास देखा गया था। आशंका जताई जा रही है कि जब पाकिस्तान ने एलओसी पर सीजफायर का उल्लंघन किया था, उसी दौरान आतंकियों का यह दल घुसपैठ करने में कामयाब रहा। आतंकियों का दल गुज्जर बक्करवालों के समूह के साथ पीर पंजाल इलाके में पहुंचा। इस आतंकी दल का कमांडर अब्दुल्ला बताया जा रहा है जोकि हिजबुल मुजाहिद्दीन से संबंध रखता है। अब्दुल्ला को पाकिस्तान में कई बार सैय्यद सलाउद्दीन के साथ देखा गया है। सूत्रों के मुताबिक सैय्यद सलाउद्दीन 12 अगस्त को पीओके आया था। उस दौरान सलाउद्दीन ने इस दल से मुलाकात की थी। सैन्य सूत्रों के मुताबिक ये दल किसी घातक मिशन को अंजाम देने के लिए कश्मीर घाटी में दाखिल हुआ है।
हिजबुल का आतंकी गिरफ्तार
वहीं दूसरी ओर जम्मू-कश्मीर पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। पुलिस ने अनंतनाग जिले में हिजबुल के आतंकी आदिल अहमद भट्ट को गिरफ्तार किया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस आतंकी से पूछताछ कर रही है।

Hindi News / Crime / कश्मीर घाटी में सुरक्षाबलों के लिए चुनौतियां बढ़ी, खतरनाक हथियारों के साथ घूम रहे आतंकी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.