दरअसल, ये मामला गुजरात के वलसाड की लोक गायिका की हत्या से जुड़ा है। 27 अगस्त को वो काम से बाहर निकली लेकिन घर नहीं लौटी। इसके बाद महिला के पति हितेश म्यूजिशियन ने इसकी शिकायत वलसाड पुलिस थाने में की। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी। जांच में पुलिस को पता चला कि आखिरी बार जिंदा रहते हुए वैशाली अपनी फ्रेंड बबिता कौशिक के साथ ही। पुलिस ने इस बबिता कौशिक की कॉल डिटेल्स निकाली और जांच को आगे बढ़ाया तो साफ हो गया कि वैशाली की हत्या में कहीं न कहीं उसका हाथ है।
पुलिस के सामने सबसे बड़ी चुनौती आरोपी महिला का 8 महीने से प्रेगनेंट होना था। पुलिस को डर था कि कहीं पूछताछ के दौरान महिला के बच्चे पर असर न पड़े। इसलिए पुलिस बड़ी ही सावधानी से जांच को आगे बढ़ा रही थी। पुलिस ने एक डॉक्टरों कि टीम के साथ पूछताछ के लिए बबिता के घर पहुंची।
यह पूछताछ में आरोपी महिला ने पहले तो पुलिस को उलझाने की कोशिश की इसके बाद उसने पूरा सच पुलिस के समक्ष रख दिया।
आरोपी महिला बबिता कौशिक ने बताया कि उसने अपनी दोस्त वैशाली बलसारा से 25 लाख रुपये लिए थे। ये पऐसे उससे जब बलसारा ने मांगा तो वो टालती रही। इन पैसों के कारण दोनों के रिश्ते में कड़वाहट आने लगी। उस दिन भी वैशाली ने उससे पैसे मांगे तो बबिता ने पहले ही प्लानिंग कर रखी थी। उसने 8 लाख की सुपारी देकर उसकी हत्या की साजिश की। 27 अगस्त को ये आरोपी महिला दो सुपारी किलर्स के साथ वलसाड के एक खाली पड़ी फैक्ट्री में बुलाया। यहाँ उसने अपनी स्कूटी पहले ही दूर पार्क कर दी। किलर्स को अपना रिश्तेदार बताकर वो वैशाली बलसारा की कार में बैठे और फिर उसे बेहोश कर उसकी हत्या कर दी। कार और लाश को वहीं छोड़ सब फरार हो गए।
पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है और एक सुपारी किलर भी पुलिस के शिकंजे में आ गया है। अब पुलिस दूसरे किलर की खोज कर रही है। वहीं, जब पुलिस ने इस मामले की जानकारी सिंगर के पति को दी तो उसने 25 लाख रुपये वाली बात पर हैरानी जताई क्योंकि उसे इसकी कोई जानकारी नहीं थी।
यह भी पढ़ें