जानकारी के अनुसार भूपत जालापुर वार्ड संख्या एक से भाजपा का निगम पार्षद है। पीड़िता के अनुसार जब पार्षद ने उसकी मां को फोन किया तो उन्होंने शुरुआत में उसको गंभीरता से नहीं लिया। जिसके बाद पार्षद उनको फोन कर मांग पूरी करने का दबाव बनाने लगा और इस दौरान अभद्र भाषा का इस्तेमाल करता। रोज-रोज की धमकियों से तंग आकर दोनों मां-बेटी ने उसकी शिकायत पुलिस में करने की सोची। इस बात की भनक जब पार्षद को लगी तो उसने अपने सहयोगियों के साथ उनसे अभद्रता की। उन्होंने शोर मचाया तो आरोपी मां के सामने ही बेटी का हाथ पकड़ कर खींचने लगे। उनकी चीख सुनकर जैसे ही कुछ लोग मौके पर इकट्ठा हुए तो आरोपी वहां से फरार हो गए।
दाती महाराज केस में पीड़िता का बयान, कई लड़कियों को अपना शिकार बना चुका है बाबा
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पार्षद के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। वहीं स्थानीय भाजपा इकाई ने भी पार्षद के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है। नवसारी के भाजपा अध्यक्ष नरेश पटेल के अनुसार उन्हे इस पूरे प्रकरण की जानकारी मिली है। पटेल ने कहा कि यदि अगर वह इस मामले में दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ पार्टी सख्त कार्रवाई करेगी।