scriptगुजरात ATS की बड़ी कार्रवाई, मोरबी से 600 करोड़ रुपए की ड्रग्स जब्त, पाकिस्तान और जैश से जुड़े तार | Gujarat ATS Seized Rupees 600 crore Drugs in Morbi Sent From Pakistan Jaish Links Found | Patrika News
क्राइम

गुजरात ATS की बड़ी कार्रवाई, मोरबी से 600 करोड़ रुपए की ड्रग्स जब्त, पाकिस्तान और जैश से जुड़े तार

Gujarat के मोरबी में ATS की बड़ी कार्रवाई, मालिया मियाणा से 120 किलो हेरोइन जब्त की है, इसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 600 करोड़ रुपए बताई जा रही है। ड्रग्स के साथ पकड़ाए चार लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। हाल में गुजरात से 9 हजार करोड़ रुपए की ड्रग्स जब्त की गई थी

Nov 15, 2021 / 11:05 am

धीरज शर्मा

Gujarat ATS Recovered rupees 600 crore drugs
नई दिल्ली। गुजरात एटीएस ( Gujarat ATS ) ने मोरबी जिला में ड्रग्स (Drugs) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने मालिया मियाणा से 120 किलो ड्रग्स ( Drugs ) की जब्ती की है. इस ड्रग्स की बाजार में कीमत 600 करोड़ रुपए बताई जा रही है। ड्रग्स के साथ पुलिस के हत्थे चार लोग भी चढ़े हैं। जिनसे पूछताछ की जा रही है।
खास बात यह है कि इस मामले के तार पाकिस्तान ( Pakistan ) के ड्रग माफिया खालिद बख्श ( Khalid Bakhsh ) से जुड़े बताए जा रहे हैं। नशीला पदार्थ पाकिस्तान से ही भारत पहुंचाया गया। बता दें कि पिछले महीने गुजरात में 9 हजार करोड़ रुपए की हेरोइन जब्त की गई थी। डीआरआई ने दुनिया की सबसे बड़ी ड्रग्स तस्करी का खुलासा किया था।
यह भी पढ़ेँः स्कूलों में दिखाई जाएंगी समलैंगिक संबंधों वाली फिल्में! CBFC और UNICEF को नोटिस, 10 दिन में मांगा जवाब

https://twitter.com/ANI/status/1460091151348764677?ref_src=twsrc%5Etfw
ड्रग्स के साथ पुलिस के हत्थे चार लोग भी चढ़े हैं। इन से लगातार पूछताछ की जा रही है। जल्द ही इस मामले में पुलिस कुछ बड़े खुलासे भी कर सकती है।
वहीं मामले में सामने आ रहे खालिद नाम के शख्स के संपर्क सीधे तौर पर आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से बताए जा रहे हैं। खबर है कि भारत भेजी गई नशे की इस खेप की पटकथा दुबई में लिखी गई थी।
पाकिस्तान माफिया खालिद ने भारत के दो तस्करों जब्बार औऱ गुलाम से दुबई के सोमालिया कैंटीन में मुलाकात की और पूरा प्लान बनाया। फिलहाल पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

खास बात यह है कि इससे पहले भी पाकिस्तानी ड्रग माफिया खालिद भारत में नशे की बड़ी खेप पहुंचाने की कोशिश कर चुका है।
यह भी पढ़ेँः इंजीनियरिंग के छात्र शातिर तरीके से भारत में मंगवाते थे ड्रग्स, पेमेंट का तरीका भी हाईटेक, ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे

इस हफ्ते ही गुजरात में पुलिस ने देवभूमि द्वारका और सूरत में नशे की हेरोइन समेत कई नशीले पदार्थ जब्त किए थे।
इस दौरान तीन आरोपियों की गिरफ्तारी भी हुई थी. पुलिस ने जानकारी दी थी कि देवभूमि द्वारका में वेंडर से 17 किलो ड्रग्स बरामद किए गए थे, जिसकी कीमत 88.25 करोड़ रुपये है

Hindi News / Crime / गुजरात ATS की बड़ी कार्रवाई, मोरबी से 600 करोड़ रुपए की ड्रग्स जब्त, पाकिस्तान और जैश से जुड़े तार

ट्रेंडिंग वीडियो