क्राइम

गुजरात: कच्छ में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के 10 लोगों की मौत

गुजरात के कच्छ जिले से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। यहां भचाऊ के पास रविवार को सड़क हादसे में 10 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

Dec 31, 2018 / 12:58 pm

Mohit sharma

Road accident in bhilwara

नई दिल्ली। गुजरात के कच्छ जिले से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। यहां भचाऊ के पास रविवार को सड़क हादसे में 10 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे का शिकार हुए सभी लोग एक परिवार के ही सदस्य बताए जा रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार यह परिवार एक एसयूवी कार में सवार था। यह हादसा उस समय हुआ जब उनकी कार दो ट्रकों के बीच आ फंस गई। घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को हॉस्पिटल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया।

दिल्ली: न्यू ईयर पर पिंक लाइन का तोहफा, निजामुद्दीन स्टेशन बनेगा परिवहन का बड़ा केंद्र

गाड़ी के परखच्चे उड़ गए

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा रविवार शाम को भचाऊ राजमार्ग पर हुआ। यहां नमक से भरा ट्रेलर ट्रक अचानक संतुलन खो बैठा, जिसके बाद वह डिवाइडर के ऊपर चढ़ गया। डिवाइडर पर चढ़ने के बाद वह अचानक सड़क की दूसरी ओर चला गया और जहां वह एसयूवी से जा टकराया। जानकारी के अनुसार उस समय एसयूवी में 11 लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि ट्रक ने एसयूवी में यह टक्कर पीछे की ओर से मारी, जिसके गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार 10 लोगों की मौत हो गई।

‘आप’ सांसद ने कांग्रेस के साथ गठबंधन से किया इनकार, ‘मिलकर चुनाव लड़ा तो जनता को क्या मुंह दिखाएंगे’

सभी लोग अपने गृहनगर भुज जा रहे थे

जानकारी मिली है कि एययूवी में सवार परिवार के सभी लोग अपने गृहनगर भुज जा रहे थे। इस रास्ते में यह दर्दनाक हादसा हो गया। एक सरकारी जानकारी के मुताबिक राज्य के सीएम विजय रूपाणी ने इस हादसे पर शोक जताया है। इसके साथ ही सीएम ने जिला प्रशासन को पीड़ितों को सभी आवश्यक सहयोग मुहैया कराने की मदद की है।

 

Hindi News / Crime / गुजरात: कच्छ में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के 10 लोगों की मौत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.