क्राइम

गोधरा में संप्रदायिक हिंसा भड़कने से छह लोग घायल, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले

पुलिस के एक सीनियर अधिकारी के अनुसार विवाद तब शुरु हुआ जब एक आॅटोरिक्शा चालक ने सड़क पर बाइक खड़ी करने पर एतराज किया।

Jun 09, 2018 / 08:11 pm

Mohit sharma

याहू मैसेंजर की सेवाएं 17 जुलाई से बंद होंगी, छह माह तक हिस्ट्री रिस्टोर कर पाएंगे यूजर्स

गोधरा। गुजरात के गोधरा में सांप्रदायिक संघर्ष का मामला सामने आया है। दो समुदायों में हुए इस टकराव में आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। टकराव का कारण सड़क पर बाइक खड़ी करने को लेकर शुरू हुआ विवाद बताया जा रहा है। घटना शुक्रवार देर रात की है।

शादी के बाद तेजप्रताप का राजनीति से हुआ मोह भंग, बोले- भाई को सिंहासन सौंप कर द्वारका चला जाऊं

गोधरा के खादी फलिया क्षेत्र में हुई हिंसा से हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए लोगों को हटाने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने पुलिस की बात मानने से इनका कर दिया। देखते ही देखते दोनों पक्षों में पथराव शुरू हो गया। हालात बेकाबू होता देख पुलिस ने लाठी फटकारी और आंसू गैस के गोले छोड़ते हुए भीड़ का तितर-बितर किया।

सीसीटीवी फुटेज से हुआ रेप के झूठे आरोप का खुलासा, जबरन नहीं सहमति से बने थे दोनों के बीच संबंध

बाइक खड़ी करने को लेकर शुरू हुआ विवाद

पुलिस के एक सीनियर अधिकारी के अनुसार विवाद तब शुरु हुआ जब एक आॅटोरिक्शा चालक ने सड़क पर बाइक खड़ी करने पर एतराज किया। इस पर बाइक सवार ने बाइक हटाने से मना कर दिया। इस बात पर दोनों में बहस हो गई और मामला मारपीट तक पहुंच गया। इस पर वहां मौजूद दोनों पक्षों के लोगों ने बजाए उन्हे समझाने के एक-दूसरे पर लाठी डंडों से हमला शुरू कर दिया। दोनों पक्षों की ओर से हुए भारी पथराव के छह लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। हालांक अभी पुलिस किसी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि अब हालात फिर से सामान्य हो गए हैं। घटना में शामिल लोगों की धरपकड़ के लिए दबिश दी जा रही है।

Hindi News / Crime / गोधरा में संप्रदायिक हिंसा भड़कने से छह लोग घायल, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.