क्राइम

13 साल बाद गोधरा कांड का आरोपी हुआ गिरफ्तार

13 साल बाद गोधरा कांड में शामिल एक आरोपी को पंचमहल पुलिस ने किया गिरफ्तार

Jul 17, 2015 / 11:55 pm

सुभेश शर्मा

godhra case

अहमदाबाद। गोधरा कांड में शामिल एक आरोपी को पंचमहल पुलिस ने गुरूवार को 13 साल बाद गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किया गया आरोपी कादिर अब्दुल गनी पटियाला साबरमती एक्सप्रेस के एस7 बॉगी में 27 फरवरी 2002 को आग लगाने वाले लोगों में शामिल था। गौरतलब है कि इस वारदात में 59 यात्रियों की मौत हो गई थी। इसके बाद गुजरात के कई हिस्सों में बड़े स्तर पर सांप्रदायिक दंगा शुरू हो गया था।

पंचमहल पुलिस की स्थानीय क्राइम ब्रांच ने गुरूवार सुबह पटियाला को अपने कब्जे में लिया। पुलिस ने पटियाला को एक होटल से गिरफ्तार किया। पटियाला को गिरफ्तार करने से पहले क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि वह शहर के सतपुल ओढ़ा इलाके में स्थित न्यू रोजी होटल में आने वाला है। इसके बाद उस गिरफ्तार कर लिया गया। वडोदरा से एसआईटी का एक दल गुरूवार दोपहर को गोधरा पहुंचा। उन्होंने पटियाला को अपनी हिरासत में ले लिया।

एसआईटी के मुताबिक, आरोपी पटियाला साबरमती एक्सप्रेस की बॉगी संख्या एस7 में आग लगाने वाली भीड़ के लोगों में शामिल नहीं था, बल्कि वह आरोपियों की उस भीड़ का हिस्सा था जिसने बॉगी के अंदर बैठे यात्रियों पर पत्थर फेंके थे और उनके साथ लूटपाट की थी।

Hindi News / Crime / 13 साल बाद गोधरा कांड का आरोपी हुआ गिरफ्तार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.