क्राइम

नाबालिग को घर से उठाकर ले गए आठ दरिंदे, कर डाली हैवानियत की सारी हदें पार

नाबालिग को घर से उठाकर ले गए आठ दरिंदे, कर डाली हैवानियत की सारी हदें पार

Oct 28, 2018 / 12:11 pm

धीरज शर्मा

नाबालिग को घर से उठाकर ले गए आठ दरिंदे, कर डाली हैवानियत की सारी हदें पार

नई दिल्ली। सरकार भले ही महिलाओं की सुरक्षा को लेकर लाख दावे करे, लेकिन हकीकत इसके उलट ही है। देशभर में महिलाओं के साथ रेप और बदसलूकी के मामलों में कोई कमी देखने को नहीं मिल रही है। ताजा मामला हरियाणा के पानीपत से सामने आया है। यहां एक दिल दहला देने वाली वारदात लोगों में दहशत भर दी है। एक गांव में आठ आरोपियों ने नाबालिग को अगवाकर दुष्कर्म किया। रेप के बाद बेहोशी की हालत में ही नाबलिग को वे छोड़कर फरार हो गए।
 

वारदात के बाद मिली सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पीड़िता के मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज करवाए और मेडिकल करवाया। मेडिकल में बलात्कार की पुष्टि हो गई है। जब परिजन आरोपियों के घर गए तो उन्होंने कार्रवाई करने पर देख लेने की धमकी भी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
ये है पूरा मामला
शिकायत के बाद नाबालिग ने जो बयान दिया है उसके मुताबिक घटना गुरुवार रात की है। करीब 11 बजे दो आरोपी उसके घर में घुसे…आरोपियों ने पहले कपड़े से लड़की की मुंह दबाकर उसका अपहरण कर लिया। आरोपी उसे घर से करीब 100 मीटर दूर ले गए। इसी जगह पर पहले से ही 6 अन्य आरोपी भी खड़े थे। इसके बाद आठों आरोपी उसे एक किमी दूर खेतों में ले गए और उसके साथ रेप जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम दिया।
इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने के बाद आठों आरोपी युवती को बेहोशी की हालत में ही छोड़कर फरार हो गए। शुक्रवार को पूरे दिन नाबालिग डरी-सहमी रही। परिजनों को जब किसी अनहोनी का आभास हुआ तो उससे कई बार पूछा। शुक्रवार शाम को नाबालिग ने अपनी मां से रोते हुए आपबीती बताई। मां ने परिजनों को मामले की जानकारी दी। जब आरोपियों को ये जानकारी लगी कि युवती ने घर पर बता दिया है तो शनिवार अलसुबह पीड़िता के घर पहुंचे और परिजनों से मामले में कार्रवाई न करने को कहा।
धमकाने के बाद शनिवार दोपहर 12 बजे तक ये आरोपी उनके घर पर ही डेरा डाले रहे। उन्होंने पीड़ित के परिजनों को धमकाया कि कोई कार्रवाई की तो देख लेना। जब आरोपियों के परिजन वहां से गए तो पीड़िता के परिजन पानीपत सामान्य अस्पताल पहुंचे। अस्पताल में सनौली थाना पुलिस को बुलावा कर पीड़िता का मेडिकल करवाया। पुलिस ने पीड़िता के बयान पर सभी आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। दरिंदों की इस हरकत के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। खास तौर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर हर कोई डरा और सहमा हुआ है।

Hindi News / Crime / नाबालिग को घर से उठाकर ले गए आठ दरिंदे, कर डाली हैवानियत की सारी हदें पार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.