क्राइम

दिल्ली के पॉश इलाके में विदेशी स्टूडेंट के साथ अश्लील हरकत, मामला दर्ज

दिल्ली के पॉश इलाके साकेत में 16 वर्ष की स्टूडेंट के साथ दिल दहला देने वाली घटना से मची सनसनी। मदद के बहाने कारोबारी ने कमरे में घुस कर की अश्लील हरकत।

Oct 29, 2018 / 02:20 pm

धीरज शर्मा

दिल्ली के पॉश इलाके में विदेशी स्टूडेंट साथ अश्लील हरकत, मामला दर्ज

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। पॉश इलाके में फ्रेंच स्टूडेंट के साथ अश्लील हरकत की सनसनी खेज मामले ने सबके होश उड़ा दिए हैं। दरअसल स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत फ्रेंच स्टूडेंट इसी महीने की शुरुआत में दिल्ली आई थी। यहां के पॉल इलाके साकेत में वो एक भारतीय परिवार के साथ रह रही थी।
महिला को अगवा कर ले गया शख्स पहले की जबरन शादी फिर किया रेप, बाद में किया दोस्तों के हवाले

16 वर्ष की इस लड़की ने आरोप लगाया है कि जिस घर में वो रह रही थी उसका मालिक अचानक उसके कमर में आ गया है जब वो जयपुर प्रोग्राम में जाने के लिए अपनी पैकिंग कर रही थी। इस दौरान कारोबारी मालिक ने लड़की को गलत जगहों पर छूने की जबरन कोशिश की। यही नहीं घर के मालिक ने इस लड़की को सुनहरे भविष्य की शुभकामनाओं के बहाने निजी अंगों को छूने का प्रयास भी किया।
कारोबारी की इस हरकत से लड़की डर गई। हालांकि उसने इस दौरान उस कारोबारी को चिल्ला कर बाहर निकाल दिया, लेकिन उसकी बेटी और पत्नी के सामने कोई बात नहीं की। जयपुर ट्रिप के दौरान लड़की ने अपनी टीचर के सामने घटना का जिक्र किया, तब लौटने के बाद टीचर ने फ्रेंच एंबेसी में लड़की के साथ हुए हादसे की जानकारी दी। इसके बाद 18 अक्टूबर को दिल्ली स्थित पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की गई और 23 अक्टूबर उस कारोबारी मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई।
एफआईआर के बाद से ही आरोपी फरार था और अपनी बेल के लिए उसने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। पुलिस के मुताबिक फ्रेंच लड़की अपने बयान दर्ज करवाने के बाद अपने घर फ्रांस लौट गई है। अपने बयान में लड़की ने बताया कि 45 वर्षीय कारोबारी पैकिंग में मदद के बहाने उसके कमरे में दाखिर हुआ और उसके साथ अश्लील हरकत करने की कोशिश की और उसके निजी अंगों को छूने का भी प्रयास किया।
नाबालिग को घर से उठाकर ले गए आठ दरिंदे, कर डाली हैवानियत की सारी हदें पार

आपको बता दें कि आरोपी कारोबारी की बेटी स्टूडेंट्स एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत मई-जून के महीने में फ्रांस में उसी घर में रही थी जिस घर से फ्रेंच स्टूडेंट आई थी। इस प्रोग्राम के तहत अब फ्रेंच स्टूडेंट दिल्ली में रहने आई थी।
नेब सराय पुलिस स्टेशन में पॉक्सो समेत मोलेस्टेशन और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी अब तक फरार है और उसने जमानत के लिए हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है।

Hindi News / Crime / दिल्ली के पॉश इलाके में विदेशी स्टूडेंट के साथ अश्लील हरकत, मामला दर्ज

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.