क्राइम

CCD के मालिक वीजी सिद्धार्थ ने खुदकुशी की, 36 घंटे बाद नदी में मिला शव

नेत्रावती नदी किनारे मिला CCD owner VG Siddhartha का शव
वीजी सिद्धार्थ 2 दिन से थे लापता
दिग्‍गज नेता एसएम कृष्‍णा के दामाद हैं CCD owner VG Siddhartha

Jul 31, 2019 / 12:07 pm

Dhirendra

नई दिल्‍ली। कर्नाटक के पूर्व मुख्‍यमंत्री एसएम कृष्णा के दामाद और कैफे कॉफी डे ( CCD Owner VG Siddhartha ) के मालिक वीजी सिद्धार्थ का शव बरामद हुआ है। वीजी सिद्धार्थ का शव बुधवार तड़के दक्षिण कन्नड़ जिले के कोटेपुरा इलाके में नेत्रावती नदी से मिला।
करीब दो सौ लोगों का दल मेंगलुरु के पास नेत्रावती नदी में उनकी तलाश कर रहा था।

सिद्धार्थ के लापता होने की सूचना के बाद से पुलिसकर्मी, तटरक्षक बल, गोताखोर और मछुआरे सहित लगभग 200 लोग नदी के उस इलाके में खोजबीन में लगे हुए थे जहां कैफे कॉफी डे के मालिक वीजी सिद्धार्थ ( CCD Owner VG Siddhartha ) के नदी में कूदने की आशंका जताई जा रही थी।
https://twitter.com/ANI/status/1156381351714742273?ref_src=twsrc%5Etfw
दक्षिण कन्नड़ के उपायुक्त शशिकांत सेंथिल ने घटनास्थल का दौरा करने के बाद कहा कि एक शव मिला है जो कैफे कॉफी डे ( CCD ) के मालिक वीजी सिद्धार्थ का लगता है।
कर्नाटक के पूर्व मंत्री यूटी खदेर ने इस बात की पुष्टि की है कि नेत्रवती नदी में मिला शव सीसीडी के मालिक वीजी सिद्धार्थ की है। उन्होंने बताया है कि मैंगलूरु में सिद्धार्थ का एक पारिवारिक सदस्य उनके परिवार के संपर्क में है।
कर्नाटक के पूर्व सीएम एसएम कृष्‍णा के दामाद और कैफे कॉफी डे के मालिक वीजी सिद्धार्थ लापता

https://twitter.com/hashtag/Karnataka?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
पुलिस कमिश्‍नर संदीप पाटिल ने की पुष्टि

इस घटना के बारे में मंगलूरु के पुलिस कमिश्नर संदीप पाटिल ने बताया है कि बुधवार तड़के सीसीडे के मालिक वीजी सिद्धार्थ ( CCD Owner VG Siddhartha ) का शव मिला। सिद्धार्थ का शव वरामद होने के तत्‍काल बाद परिवार के सदस्यों को सूचित कर दिया गया है। सिद्धार्थ के पार्थिव शरीर को वेनलॉक अस्पताल में रखा गया है।
मंगलूरु पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है। उन्‍होंने कहा कि इस घटना की पूरी जानकारी हासिल करने के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गई हैं।

बता दें कि सीसीडी के मालिक सिद्धार्थ सोमवार शाम से लापते थे। वीजी सिद्धार्थ ( CCD Owner VG Siddhartha ) ने लापता होने से पहले कंपनी के कर्मचारियों और निदेशक मंडल को कथित तौर पर लिखे पत्र में कहा कि मैं एक उद्यमी के तौर पर विफल रहा।
जम्मू-कश्मीर: बारामूला में पिता ने की बेटी की हत्या, शादी की बात को लेकर होता था झगड़ा

नेत्रवती नदी के पास अंतिम बार देखा गया था

सोमवार को मंगलूरु के नेत्रावती में पास उन्‍हें आखिरी बार देखा गया था। वीजी सिद्धार्थ सोमवार सुबह बेंगलुरु से सकलेशपुर के लिए निकले थे। बीच रास्ते में उन्होंने अपने ड्राइवर बसवराज को गाड़ी मंगलुरू की तरफ ले जाने को कहा था।
नेत्रावती नदी पर बने पुल से कुछ दूरी पर मौजूद एक टोल प्लाजा से उनकी गाड़ी की आखरी तस्वीरें सामने आई थी। इन तस्वीरों से पता चला था कि शाम 5 बजकर 28 पर उनकी काली इनोवा टोल से गुजरते हुए पुल की तरफ गई थी।
कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्‍नोई के घर 78 घंटे चला IT रेड, 2 सौ करोड़ की विदेशी संपत्ति का खुलासा

पुल के दूसरे छोड़ पर इंतजार करने को कहा था

सिद्धार्थ के ड्राइवर बसवराज ने पुलिस को बताया था कि नेत्रावती नदी के ब्रिज पर आधा रास्ता पार करने के बाद सिद्धार्थ ने गाड़ी रोकने को कहा और वे गाड़ी से नीचे उतर गए। उन्होंने पुल के दूसरे छोर पर मेरा इंतजार करने को कहा था। इसके बाद वे नहीं लौटे।
पुलिस के मुताबिक शाम करीब सवा 6 बजे उनके फोन से एक कॉल किया गया था जिसके बाद शाम 7 बजकर 51 मिनट पर उनके ड्राइवर बसवराज ने जब उन्हें फोन किया तो उनका फोन स्विच ऑफ हो गया था।
ड्राइवर की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मिसिंग का केस दर्ज कर लिया है और सोमवार देर शाम से लेकर शव बरामद होने तक गोताखोर दल के सदस्‍य नेत्रवती नदी में उन्‍हें ढूंढ रहे थे।

Hindi News / Crime / CCD के मालिक वीजी सिद्धार्थ ने खुदकुशी की, 36 घंटे बाद नदी में मिला शव

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.