क्राइम

दिल्ली: कश्मीरी गेट ISBT में लगी आग, दमकल की 9 गाड़ियां मौके पर

दिल्ली के कश्मीरी गेट आईएसबीटी बस अड्डे पर आग लग गई है।

Mar 30, 2021 / 06:13 pm

Mohit sharma

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आई है। दिल्ली के कश्मीरी गेट आईएसबीटी बस अड्डे में भाग लग गई है। बस अड्डे से धुएं और आग की ऊंची-ऊंची लपटें निकलता देख पूरे इलाकें में सनसनी फैल गई। आग बस अड्डे के छठवें फ्लोर पर लगी है। घटना की सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की 9 गाडिय़ों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि आग में कितना नुकसान हुआ है, अभी तक इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। जबकि आग लगने के कारणों का भी अभी तक पता नहीं चल पा रहा है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में लगी है।

 

https://twitter.com/hashtag/UPDATE?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

वहीं, पुलिस-प्रशासन ने अहतियात बरतते हुए बस अड्डे को खाली करा दिया है। आपको बता दें कि दिल्ली का कश्मीरी गेट आईएसबीटी एक बड़ा बस अड्डा है। यहां से देश भर के तमाम राज्यों के लिए बसें निकलती हैं। सामान्यत: यहां सुबह से ही यात्रियों की भीड़ लगनी श़ुरू हो जाती है। लेकिन राहत की बात यह है कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।

Hindi News / Crime / दिल्ली: कश्मीरी गेट ISBT में लगी आग, दमकल की 9 गाड़ियां मौके पर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.