थाना पुरामुफ्ती में दर्ज कराई गई FIR
माफिया के अतीक अहमद के करीबी आशिक उर्फ मल्ली, चित्रकूट जेल में बंद फरहान और धूमनगंज के चंद्रजीत पर प्रयागराज के पुरामुफ्ती थाने में रंगदारी किडनैप, फ्रॉड, मारपीट और धमकी देने का केस दर्ज किया गया है। इनपर चकिया के रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर मसूद अहमद ने FIR दर्ज कराई है।
माफिया के अतीक अहमद के करीबी आशिक उर्फ मल्ली, चित्रकूट जेल में बंद फरहान और धूमनगंज के चंद्रजीत पर प्रयागराज के पुरामुफ्ती थाने में रंगदारी किडनैप, फ्रॉड, मारपीट और धमकी देने का केस दर्ज किया गया है। इनपर चकिया के रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर मसूद अहमद ने FIR दर्ज कराई है।
यह भी पढ़ें
Delhi Crime: दिल्ली के RK पुरम गोलीकांड का फुटेज आया सामने, पुलिस ने 5 लोगों को किया गिरफ्तार
जमीन की रजिस्ट्री के नाम पर लूटे कई लाख रुपयेमसूद ने अपनी प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि साल 2014 में फरहान, मल्ली और चंद्रजीत ने झूसी और मंदर मोड़ पर कई एकड़ जमीन के लिए कई पार्ट में करोड़ रुपये लिए। उसके बाद चंद्रजीत ने 20 लाख रुपये और फिर 17 लाख रुपये लिए हैं। बीते 9 जून को मल्ली ,चंद्रजीत और एक अन्य आदमी ने बमरौली के पास उसको किडनैप कर मारपीट की और मौत के घाट उतारने की धमकी दी।