क्राइम

Fight in Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में दो लोगों के बीच जमकर चले लात घूसे, बैग चुराने का आरोप, वीडियो वायरल

Fight in Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में दो लोगों के बीच मारपीट की घटना सामने आई है। घटना सचिवालय मेट्रो स्टेशन की है। आरोप है कि एक शख्स दूसरे शख्स के बैग से सामान चोरी कर रहा था। घटना का वीडयो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है।

Jun 28, 2023 / 03:09 pm

Shivam Shukla

Fight in Delhi Metro

Fight in Delhi Metro: सोशल मीडिया पर दिल्ली मेट्रो का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दो लोग आपस में लड़ते दिख रहे हैं। वीडियो साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक शख्स दूसरे शख्स का मुंह दबाकर थप्पड़ मारता दिख रहा है।
बैग से सामान चोरी को लेकर हुई लड़ाई
दरअसल, दिल्ली के राजा नाहर सिंह और कश्मीरी गेट के बीच चलने वाली मेट्रो से घटना सामने आई है। यहां एक शख्स पर बैग से सामान चुराने का आरोप लगाकर दूसरा शख्स पिटाई कर देता है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि पीले कलर की टीशर्ट पहने एक शख्स का विवाद मेट्रो में खड़े दूसरे आदमी से हो जाता है।
यह भी पढ़ें

Crime News: दिल्ली के नरेला इलाके में पत्नी की हत्या कर शख्स ने किया सुसाइड , सामने आई ये वजह

सचिवालय मेट्रो स्टेशन की घटना
विवाद इतना बढ़ जाता है कि दोनों एक दूसरे की कॉलर पकड़ने लगते हैं। तभी पीली शर्ट पहने शख्स को दूसरा आदमी उसका मुंह दबाकर पीटने लगता है। इस दृश्य को देख दूसरे यात्री दोनों को छुड़ाते नजर आ रहे हैं। इसी दौरान वीडियो में पीछे से एक आवाज सुनाई पड़ती है। रुक जा भाई…रुक जा. वहीं। यह घटना सचिवालय मेट्रो स्टेशन पर की है।
यह भी पढ़ें

Video: पुणे में सरेआम युवती पर एक्स- बॉयफ्रेंड ने किया जानलेवा हमला, लोगों ने बचाई जान, वीडियो वायरल

Hindi News / Crime / Fight in Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में दो लोगों के बीच जमकर चले लात घूसे, बैग चुराने का आरोप, वीडियो वायरल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.