PFI ने मोदी सरकार व दिल्ली पुलिस के खिलाफ खोला मोर्चा, भारी पुलिस बल तैनात मनी लॉन्ड्रिंग में लिप्त होने का आरोप बता दें कि पीएफआई नेता राउफ शरीफ पर मनी लॉन्ड्रिंग के जरिए विदेशों से दो करोड़ रुपए हासिल करने का आरोप है। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ही इ्रडी उसे हिरासत में लिया है। ईडी को पीएफआई नेता की लंबे अरसे से तलाश थी। उनका नाम उत्तर प्रदेश के हाथरस दुष्कर्म कांड से भी जुड़ा है। गौरतलब है कि पीएफआई पर लव जिहाद, धर्म परिवर्तन और अल्पसंख्यकों को भड़काने के आरोप आए दिन लगते रहते हैं।