क्राइम

टेरर फंडिंग मामले में ईडी ने शब्बीर शाह के सहयोगी असलम वानी को किया गिरफ्तार

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) टेरर फंडिंग मामले में अलगाववादी नेताओं के खिलाफ कानूनी शिकंजा लगातार कसती जा रही है।

Aug 06, 2017 / 02:20 pm

kundan pandey

Shabbir shah

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) टेरर फंडिंग मामले में अलगाववादी नेताओं के खिलाफ कानूनी शिकंजा लगातार कसती जा रही है। इसी सिलसिले में रविवार को अलगाववादी नेता शब्बीर शाह के सहयोगी असलम वानी को आतंकी फंडिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय ने श्रीनगर से गिरफ्तार कर लिया है। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक इसके बाद असलम वानी को पूछताछ के लिए दिल्ली लाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि बीते 3 अगस्त को दिल्ली की अदालत ने शब्बीर शाह की हिरासत की अवधि छह दिन के लिए बढ़ा दी थी।
आतंकवादियों के संपर्क में था शब्बीर शाहः ईडी
प्रवर्तन निदेशालय ने अदालत को बताया कि शब्बीर शाह पाकिस्तान के आतंकवादियों के संपर्क में था और हवाला के माध्यम से उसे कश्मीर में आतंक फैलाने के लिए पैसे मिले थे। ईडी के अधिकारियों ने बताया कि हम इस बात को साबित करने वाले कई मेल हासिल करने की प्रक्रिया में हैं जिनसे यह साबित होगा कि विदेश से मिले पैसों से कश्मीर में आतंक फैलाया जाता था। इसी संदर्भ में हम मेल की जांच भी करेंगे। हमें शाह का उसके सहयोगियों से सामना भी कराना है क्योंकि वह अपने होटल के खाते में करोड़ों रुपए का दान हासिल कर रहा था।
साल 2010 में ठहराया जा चुका है दोषी
साल 2010 में एक स्थानीय अदालत ने वाणी को आर्म्स एक्ट के तहत दोषी ठहराया, लेकिन आतंकवादी गतिविधियों के लिए धन जुटाने के आरोपों को यह कहते हुए खारिज कर दिया था कि यह साबित करने के सबूत पर्याप्त नहीं हैं। बचाव पक्ष ने शाह पर लगे आरोपों को खारिज करने को कहा, लेकिन अदालत ने कहा कि ईडी अभी भी शाह के खिलाफ आरोपों की जांच कर सकता है।
असलम ने शाह को 2.25 करोड़ रुपए दिए थे
दरअसल, अगस्त 2005 में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने असलम वानी को गिरफ्तार किया था। असलम पर हवाला कारोबार से जुड़े होने का आरोप है। आरोप है कि असलम ने शब्बीर शाह को अलग-अलग वक्त पर कुल 2.25 करोड़ रुपए दिए। जिसके बाद ईडी ने मनी लॉन्ड्रिग एक्ट के तहत शब्बीर शाह और असलम वानी के खिलाफ केस दर्ज किया था। वानी को 63 लाख की नकदी के साथ गिरफ्तार करने का दावा किया गया था। पुलिस का दावा था कि वानी के पास ये पैसा हवाला के जरिए मध्य एशिया से आया है। पुलिस के मुताबिक, पूछताछ में असलम वानी ने 63 में से 50 लाख रुपए शब्बीर शाह को देने की बात कबूली की थी। साथ ही पुलिस ने ये भी दावा किया था कि असलम को इनमें से 10 लाख रुपए श्रीनगर में जैश-ए मोहम्मद के एरिया कमांडर अबु बकर को दिए जाने थे। ईडी तमात खातों की जानकारी निकालने के लिए शाह से पूछताछ कर रही है।

Hindi News / Crime / टेरर फंडिंग मामले में ईडी ने शब्बीर शाह के सहयोगी असलम वानी को किया गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.