क्राइम

हाथों में तख्तियां और बैनर लिए चिकित्सकों ने की न्याय व सुरक्षा की मांग

कर्नाटक एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स (केएआरडी) के बैनर तले करीब 4,000 सदस्य चिकित्सकों ने शनिवार को भी शहर के फ्रीडम पार्क में प्रदर्शन किया।

बैंगलोरAug 18, 2024 / 06:59 pm

Nikhil Kumar

स्टाइपेंड (वृत्तिका) बढ़ाने सहित अन्य कई मांगों को लेकर सोमवार से हड़ताल कर रहे कर्नाटक एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स (केएआरडी) के बैनर तले करीब 4,000 सदस्य चिकित्सकों ने शनिवार को भी शहर के फ्रीडम पार्क में प्रदर्शन किया।
बाइक रैली निकाल कोलकाता के सरकारी आर. जी. कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल R. G. Kar Medical College And Hospital में बलात्कार और हत्या Rape and Murder का शिकार हुई प्रशिक्षु महिला चिकित्सक के लिए न्याय की मांग की। हाथों में तख्तियां और बैनर लिए चिकित्सकों शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरे। पीडि़ता के लिए न्याय और कार्यस्थलों पर सुरक्षा प्रोटोकॉल के सख्त क्रियान्वयन पर जोर दिया।
चिकित्सकों ने कहा, हमने स्थानीय अधिकारियों, अस्पताल प्रशासन और नीति निर्माताओं से भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए तत्काल और प्रभावी उपाय करने का आग्रह किया है। हमने व्यापक सुरक्षा नीतियों के कार्यान्वयन, कर्मचारियों के लिए नियमित प्रशिक्षण और कार्यस्थल पर उत्पीडऩ और हिंसा के पीडि़तों के लिए सहायता प्रणाली की स्थापना का भी आह्वान किया है।

Hindi News / Crime / हाथों में तख्तियां और बैनर लिए चिकित्सकों ने की न्याय व सुरक्षा की मांग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.