घटना के बाद अस्पताल और उसके आसपास के इलाके में तनाव है। जानकारी के अनुसार डॉक्टर की गर्दन और कंधे के बीच व पेट में एक से अधिक बार चाकू से वार हुआ है। गिण्डी पुलिस ने हमलावर पेरुंगलतूर निवासी विघ्नेश्वरन (25) को गिरफ्तार कर लिया है। हमले में प्रयुक्त हुआ छोटा चाकू भी बरामद हुआ है। पुलिस का कहना है कि आरोपी पहले उसी अस्पताल में सहायक के रूप में काम करता था।
.. इस वजह से था नाराज
पुलिस सूत्रों ने बताया कि हमले के पीछे का असली मकसद अभी भी स्पष्ट नहीं है, लेकिन अस्पताल के एक कर्मचारी ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि युवक ने कथित तौर पर अस्पताल में अपनी मां के साथ किए गए व्यवहार से नाराज होकर यह कदम उठाया। आरोपी की मां प्रेम कैंसर की मरीज है और उनका इसी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि हमले के पीछे का असली मकसद अभी भी स्पष्ट नहीं है, लेकिन अस्पताल के एक कर्मचारी ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि युवक ने कथित तौर पर अस्पताल में अपनी मां के साथ किए गए व्यवहार से नाराज होकर यह कदम उठाया। आरोपी की मां प्रेम कैंसर की मरीज है और उनका इसी अस्पताल में इलाज चल रहा है।