scriptरेवाड़ी गैंगरेप में आई डीएनए रिपोर्ट, आरोपियों से मैच हुआ सैंपल, चार्जशीट दायर | dna sample match with accused in rewari gang rape case | Patrika News
क्राइम

रेवाड़ी गैंगरेप में आई डीएनए रिपोर्ट, आरोपियों से मैच हुआ सैंपल, चार्जशीट दायर

रेवाड़ी गैंगरेप केस में डीएनए रिपोर्ट आ गई है।

Oct 25, 2018 / 01:45 pm

Kaushlendra Pathak

rewari

रेवाड़ी गैंगरेप में आई डीएनए रिपोर्ट, आरोपियों से मैच हुआ सैंपल, चार्जशीट दायर

नई दिल्ली। बहुचर्चित रेवाड़ी गैंगरेप केस में डीएनए रिपोर्ट आ गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़िता के कपड़ों पर जो सैंपल मिला था वह तीनों ही आरोपियों के डीएनए से मैच करता है। इसके बाद इस मामले में चार्जशीट दायर कर दी गई है।
डीएनए सैंपल हुआ मैच

डीएनए रिपोर्ट में कहा गया है कि पीड़िता के कपड़ों पर जो सैंपल मिला था वह तीनों ही आरोपियों के डीएनए से मैच करता है। चार्जशीट के अनुसार पीड़िता के कपड़ों पर जो धब्बे थे उसकी जांच के बाद साफ हो गया है कि तीनों आरोपी मनीष, नीशू और पंकज के सैंपल इससे मेल खाते हैं। लेकिन, गौर करने वाली बात यह है कि पुलिस ने अन्य जिन तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनके सैंपल मैच नहीं कर रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में संजीव, दीनदयाल और नवीन को गिरफ्तार किया था। सब डिविजनल न्यायिक जज पियूष शर्मा के सामने यह चार्जशीट दायर कर दी गई है, जिसमे 38 गवाहों के नाम भी शामिल हैं। इस मामले में नीशू को सबसे पहले पुलिस ने गिरफ्तार किया था। अब रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह था पूरा मामला…

गौरतलब है कि मनीष और पंकज ने ट्यूशन जाती हुई छात्रा को अगवा किया था। इसके बाद उसे एक ट्यूबवेल पर ले गए, जहां उसके साथ गैंगरेप किया गया। इस ट्यूबवेल के मालिक का नाम दीनदयाल है, उसी ने इन आरोपियों को ट्यूबवेल के बगल में बने कमरे की चाभी दी थी। पुलिस ने बताया कि नवीन इसी इलाके का रहने वाला है, वह गैंगरेप के दौरान यहां आया था। लेकिन उसने इस बारे में पुलिस को जानकारी नहीं दी थी। पुलिस के अनुसार पीड़िता का इलाज संजीव नाम के डॉक्टर ने किया था लेकिन उसने इसकी जानकारी पुलिस को नहीं दी थी। इसलिए, इन तीनों को गिरफ्तार किया गया था। वहीं, इस घटना के बाद से पीड़िता की हालत नाजुक बनी हुई है।

Hindi News / Crime / रेवाड़ी गैंगरेप में आई डीएनए रिपोर्ट, आरोपियों से मैच हुआ सैंपल, चार्जशीट दायर

ट्रेंडिंग वीडियो