क्राइम

हुस्न के जाल में फंसाकर बिजनेसमैन से 80 लाख की वसूली करने वाली यूट्यूबर नामरा कादिर की ऐसे खुली पोल

Youtuber Namra Qadir Honeytrap: दिल्ली के शालीमार गार्डन में रहने वाली यूट्यूबर नामरा कादिर ने एक बिजनेसमैन को हनीट्रैप में फंसा कर 80 लाख रुपए की वसूली की। बिजनेसमैन की शिकायत पर नामरा कादिर को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस उसके सहयोगी और पति को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है।
 

Dec 07, 2022 / 11:20 am

Prabhanshu Ranjan

Delhis Youtuber namra qadir Arrested Accused of Looting 80 lakhs From A Businessman by honey trapping

Youtuber Namra Qadir Honeytrap: हुस्न के जाल में फंसाकर एक बिजनेसमैन से 80 लाख रुपए की वसूली करने वाली दिल्ली की महिला यूट्यूबर नामरा कादिर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। नामरा कादिर पर आरोप है कि उसने हनीट्रैप में बिजनेस मैन को फंसाने के बाद उसे रेप के झूठे मामले में फंसा कर 80 लाख रुपए वसूले। पुलिस नामरा कादिर के इस फरेब में साथ देने वाले उसके पति मनीष उर्फ विराट बेनीवाल की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि महिला यूट्यूबर द्वारा गुरुग्राम के एक 21 वर्षीय बिजनेसमैन से कथित रूप से 80 लाख रुपये रंगदारी मांगी जा रही थी। गिरफ्तारी के बाद महिला को चार दिन की पुलिस रिमांड में भेजा गया है। इधर नामरा कादिर ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है और बिजनेसमैन से जो धन और सामान उसने लिया था, उसकी बरामदगी की जा रही है। उसे चार दिन के रिमांड में भेजा गया है।


 


दिल्ली पुलिस के मुताबिक, 22 साल की नामरा कादिर ने कथित तौर पर 21 वर्षीय दिनेश यादव को हनीट्रैप में फंसाया और उसे रेप के झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसके पति व सह आरोपी मनीष उर्फ विराट बेनीवाल की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।


 


बताया गया कि नामरा कादिर के खिलाफ बादशाहपुर के रहने वाले यादव एक विज्ञापन एजेंसी के मालिक ने शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने अगस्त में दोनों अपराधियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन दंपति अंतरिम जमानत के लिए अदालत चले गए। कोर्ट ने उनकी याचिका को हाल ही में खारिज कर दिया गया था, जिसके बाद सेक्टर 50 पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी।


बिजनेसमैन ने अपनी शिकायत में कहा है कि वह आरोपी के संपर्क में था। दिल्ली के शालीमार बाग निवासी सोहना रोड स्थित एक स्टार होटल में कुछ समय पहले काम पर चर्चा करने गया था तभी उनकी मुलाकात हुई थी। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि फिर उसने नमरा कादिर को व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए 2.50 लाख रुपये का भुगतान किया।

बाद में वे दोस्त बन गए और उसने उसे शादी के लिए प्रपोज कर दिया। इस दौरान बिजनेसमैन ने नमरा कादिर और विराट के साथ रातें बिताईं और दंपति ने अपने निजी पलों को रिकॉर्ड किया, जिसके आधार पर वे उसे ब्लैकमेल करने लगे थे।


नामरा और उसका पति मनीष बेनीवाल दिल्‍ली के शालीमार गार्डन के रहने वाले हैं। पुलिस ने बताया कि यह भी देखा जा रहा है कि कादिर ने किन-किन लोगों को लूटा है। इस संबंध में अन्‍य लोगों के सामने आने की उम्‍मीद है। वहीं मनीष की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है, उसे जल्‍द ही पकड़ लिया जाएगा।

नामरा कादिर मात्र 22 साल है और वह सोशल मीडिया पर सक्रिय रहती है। यूट्यूब पर उसके 6 लाख से अधिक सब्‍सक्राइबर्स हैं।

यह भी पढ़ें – नीलम देवी मर्डर केस में बड़ा खुलासा, SP बोले- आरोपी शकील से महिला के थे घनिष्ठ संबंध

Hindi News / Crime / हुस्न के जाल में फंसाकर बिजनेसमैन से 80 लाख की वसूली करने वाली यूट्यूबर नामरा कादिर की ऐसे खुली पोल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.