कर्नाटक : भाजपा विधायक के कार्यालय में एक युवती ने किया हंगामा, बताया खुद को पत्नी
दो टुकड़ों में मिली लाश
बता दें कि यह लाश गुरुवार को जसोला से कार्टन से बारमत हुई है। लाश दो टुकड़ों में मिला है। पुलिस ने बताया कि जब डिब्बे को खोला गया तो एक डिब्बे में लड़की का पैर मिला और दूसरे में धड़ मिला है। अभी तक लाश की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस के मुताबिक हत्या के सभी साक्ष्य नष्ट कर दिए गए हैं, जिसकी वजह से अभी तक लाश की पहचान नहीं हो पाई है। शव की शिनाख्त के लिए दिल्ली-एनसीआर में गुमशुदगी के मामलों को खंगाला जा रहा है।
मरने वाली युवती की उम्र लगभग 30 के आसपास
पुलिस के अनुसार मरने वाली युवती की उम्र लगभग 30 के आसपास है। पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘शव के जो टुकड़े मिले हैं उन पर कपड़े भी हैं। इन कपड़ों को देख कर ऐसा लग रहा है कि हत्या के बाद लाश को ठिकाने लगाने के लिए उसके टुकड़े किए गए हों। फिर मौका मिलते ही गत्ते के डिब्बों में रखकर लाश को सुनसान रास्ते में फेंक दिया।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है पुलिस
पुलिस ने बताया कि जहां से लाश मिली है अब वहां रोड़ के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस ने शक जाहिर करते हुए बताया कि हो सकता है कि शव के टुकड़े रात में छोड़े गए हो।, इसलिए हत्या का सुराग मिलने में मुश्किलें आ रही हैं।
तेजस्वी यादव का मुख्यमंत्री पर तंज, नीतीश भ्रष्टाचार के ‘धृतराष्ट्र’
लाश के आसपास मंडरा रहे थे कुत्ते
आपको बता दें कि लाश के बारे में किसी ने भी पुलिस को सूचना नहीं दी थी। दरअसल, कार्टन के आसपास कुत्ते मंडरा रहे थे। लोगों की नजर उस कार्टन पर पड़ी। देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। लेकिन जब पुलिस ने डब्बे को खोला तो उसमें रखी कटी हुई लाश देख कर हैरान रह गई।