देश में पहली बार दिल्ली में भड़काऊ मैसेज की शिकायत के लिए इनामी वाट्सएप नंबर जारी
ताहिर हुसैन पर इंटेलिजेंस ब्यूरो ( IB) के कर्मचारी अंकित शर्मा की हत्या का आरोप है। उनके ऊपर उत्तरी-पूर्वी दिल्ली में भड़की हिंसा को लेकर केस भी दर्ज है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ताहिर पर आरोप है कि अंकित शर्मा को उसके के घर के अंदर ले जाकर मारा गया था।
पोस्टमार्टम में खुलासा
अंकित की पोस्टमार्टम में खुलासा हुआ है कि उसके शरीर पर चार सौ बार चाकू से वार किया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने ताहिर हुसैन के खिलाफ धारा 302 (हत्या), धारा 365 (अपहरण), धारा 201 (सबूत मिटाने) और धारा 34 (समान मंशा) के तहत एफआईआर दर्ज कर लिया है।
46 लोगों की मौत
बता दें कि दिल्ली हिंसा में अब तक 46 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 200 से ज्यादा लोग घायल हैं। पुलिस के मुताबिक, हिंसा को लेकर लगभग 334 केस दर्ज किए जा चुके हैं। हिंसाग्रस्त इलाकों में अभी भी पुलिस तैनात है। दिल्ली पुलिस ने लोगों से किसी भी तरह की अफवाहों से दूर रहने की अपील की है।