क्राइम

दिल्ली हिंसा: ताहिर हुसैन ने दिल्ली के कड़कड़डूमा कोर्ट में अग्रिम जमानत की लगाई गुहार

Delhi Violence में सामने आया ताहिर हुसैन का नाम
ताहिर पर IB कर्मचारी की हत्या का आरोप
उत्तरी-पूर्वी दिल्ली में भड़की हिंसा को लेकर केस दर्ज

Mar 04, 2020 / 10:22 am

Shivani Singh

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन ने दिल्ली के कड़कड़डूमा कोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी दाखिल की है। इस मामले में कड़कड़डूमा कोर्ट में बुधवार को सुनवाई होगी। बता दें कि आप पार्षद का नाम दिल्ली हिंसा में सामने आया था।

यह भी पढ़ें

देश में पहली बार दिल्ली में भड़काऊ मैसेज की शिकायत के लिए इनामी वाट्सएप नंबर जारी

ताहिर हुसैन पर इंटेलिजेंस ब्यूरो ( IB) के कर्मचारी अंकित शर्मा की हत्या का आरोप है। उनके ऊपर उत्तरी-पूर्वी दिल्ली में भड़की हिंसा को लेकर केस भी दर्ज है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ताहिर पर आरोप है कि अंकित शर्मा को उसके के घर के अंदर ले जाकर मारा गया था।

पोस्टमार्टम में खुलासा

अंकित की पोस्टमार्टम में खुलासा हुआ है कि उसके शरीर पर चार सौ बार चाकू से वार किया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने ताहिर हुसैन के खिलाफ धारा 302 (हत्या), धारा 365 (अपहरण), धारा 201 (सबूत मिटाने) और धारा 34 (समान मंशा) के तहत एफआईआर दर्ज कर लिया है।

46 लोगों की मौत

बता दें कि दिल्ली हिंसा में अब तक 46 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 200 से ज्यादा लोग घायल हैं। पुलिस के मुताबिक, हिंसा को लेकर लगभग 334 केस दर्ज किए जा चुके हैं। हिंसाग्रस्त इलाकों में अभी भी पुलिस तैनात है। दिल्ली पुलिस ने लोगों से किसी भी तरह की अफवाहों से दूर रहने की अपील की है।

Hindi News / Crime / दिल्ली हिंसा: ताहिर हुसैन ने दिल्ली के कड़कड़डूमा कोर्ट में अग्रिम जमानत की लगाई गुहार

लेटेस्ट क्राइम न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.