इसी बीच रविवार को दिल्ली स्थित गोकुलपुरी ( Gokulpuri ) इलाके के नाले से एक शव बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को नाले से बाहर निकाल का पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।
हालांकि अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
Delhi Violence: आम आदमी पार्टी ने दिल्ली पुलिस से पूछा- BJP नेताओं के खिलाफ FIR क्यों नहीं?
पुलिस इस मामले को संदिग्ध मान कर चल रही है। दरअसल, पुलिस इस बात की तस्दीक करने में जुटी कि इस शख्स की जान दिल्ली हिंसा में गई या फिर कुछ और वजह रहीं।
फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच में जुटी है और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। वहीं, दिल्ली हिंसा मामले में अब तक 167 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं।
जिनमें से 36 केस आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज किए गए हैं। वहीं, दूसरी ओर अब तक हिरासत में लिए गए लोगों की संख्या बढ़कर 885 हो गई है।
कोलकाता में NSG परिसर का उद्घाटन करने पहुंचे अमित शाह को दिखाए गए काले झंडे
इंसान ही नहीं, इंसानियत को भी निगल गई हिंसा, दंगाइयों ने स्कूलों को भी नहीं छोड़ा
वहीं, शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर करीब 3 महीने से सड़क पर प्रदर्शन चल रहा है, जिससे ओखला में रहने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
28 फरवरी को हिंदू सेना ने ऐलान किया कि यह प्रदर्शन खत्म करवा दिया जाएगा, इस घोषणा के करते ही शाहीन बाग में भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए और इलाके में धारा 144 भी लगा दी गई।