क्राइम

कांग्रेस नेता शौकीन के Plot से AK-47 और एसएलआर जब्त

पुलिस ने यह कार्रवाई गैंगस्टर नीरज बवाना की निशानदेही पर की है

Apr 10, 2015 / 03:11 pm

शक्ति सिंह

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को पूर्व कांग्रेस विधायक रामबीर शौकीन के प्लॉट से एके-47 और एक एसएलआर राइफल जब्त की है। पुलिस ने यह कार्रवाई गैंगस्टर नीरज बवाना की निशानदेही पर की है। शौकीन बवाना का मामा है।

जानकारी के अनुसार जब्त की गई एके-47 उत्तराखंड पुलिस से दिसम्बर 2014 में शॉर्प शूटर अमित कुमार उर्फ भूरा ने भागने के दौरान लूटी थी। भूरा को सुनील राठी गैंग ने रिहा किया था। भूरा को इस महीने की शुरूआत में पुलिस ने पटियाला से गिरफ्तार किया था। पूछताछ में बवाना ने बताया कि भूरा को छोड़ने की साजिश शौकीन के बाहरी दिल्ली स्थित दफ्तर में बनाई गई थी।

शौकीन 2013 विधानसभा चुनावों में मुंडका सीट से निर्दलीय के रूप में जीता था। बाद में उसने उपमुख्यमंत्री बनाए जाने की शर्त पर भाजपा में जाने की इच्छा जताई थी। हालांकि 2015 में उसने कांग्रेस की सदस्यता ले ली। 

Hindi News / Crime / कांग्रेस नेता शौकीन के Plot से AK-47 और एसएलआर जब्त

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.