क्राइम

स्पेशल सेल में तैनात पुलिसकर्मी ने महिला कांस्टेबल पत्नी को उतारा मौत के घाट, पीछे थी बड़ी वजह

Lockdown के बीच Delhi Police Head Constable ने की पत्नी की हत्या
एक दिन पहले महिला कांस्टेबल का शव लोधी रोड इलाके में कार में मिला था
पहली पत्नी को तलाक देने के बाद हेड कांस्टेबल ने की थी दूसरी शादी

May 06, 2020 / 11:58 am

धीरज शर्मा

दिल्ली हेड कांस्टेबल ने कांस्टेबल पत्नी की हत्या के बाद की खुदकुशी

नई दिल्ली। देशभर में चल रहे कोरोना वायरस ( Coronavirus ) के खतर के बीच राजधानी दिल्ली ( Delhi ) से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। यहां एक महिला पुलिसकर्मी ( Women constable ) का शव ( Dead Body ) एक कार में से बरामद किया गया है। महिला की गोली मार कर हत्या कर दी गई। खास बात यह है कि इस हत्या का जिम्मेदार और कोई नहीं बल्कि उसका पति ही है। महिला का पति भी दिल्ली पुलिस ( Delhi Police ) में है।
पत्नी की हत्या के बाद उसके पति ने भी खुद को गोली मार कर खुदकुशी ( commit Suicide ) कर ली है। घटना दिल्ली के लोधी रोड ( Lodhi Road ) इलाके की है। जहां एक कार में महिलापुलिसकर्मी का शव बरामद किया गया। इस सनसनीखेज वारदात के बाद फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।
शराब की दुकानें खोलने को लेकर सरकार का यू-टर्न, अब नहीं खुलेंगी दुकानें

ये है पूरा मामला
दिल्ली के लोधी रोड थाने के पास मंगलवार सुबह एक कार में एक लाश मिलने से सनसनी फैल गई। कार से मिले शव की पहचान महिला कांस्टेबल रेणू मलिक के तौर पर हुई। रेणू आउटर दिल्ली में बतौर पुलिसकर्मी तैनात थीं।
पुलिस को शुरुआती जांच में ही लगने लगा था कि रेणू की हत्या उसके ही पति जो दिल्ली पुलिस में कार्यरत मनोज है उसी ने की है। मनोज दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल में तैनात था।
मनोज की दूसरी पत्नी थी रेणू
मनोज ने 2010 में अपनी पहली पत्नी को तलाक देकर रेणू से शादी की थी। लेकिन शादी के कुछ दिन बाद से ही दोनों के बीच कलह बढ़ने लगी थी। पुलिस को शंका है आपसी कलह के चलते ही मनोज ने पत्नी रेणू की हत्या कर डाली।
पत्नी की हत्या के बाद घर चला गया मनोज
महिला कांस्टेबल पत्नी की हत्या के बाद मनोज ने खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मनोज अपनी पत्नी रेणू की हत्या करने के बाद मेरठ चला गया था। वहां जमालपुर गांव में उसने खुद को गोली मार ली।
सरकार का बड़ा फैसला, शराब की कीमतों में किया 75 फीसदी का इजाफा, अब 1000 की बोतल मिलेगी 1750 में

पहले सिर पर चोट फिर दबाया गला
पुलिस के मुताबिक रेणू को पहले सिर पर वार किया गया है, उसके बाद उसका गला दबाकर उसकी हत्या की गई। फिलहाल रेणू के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट के बाद ही सही कारणों का पता चलेगा।

Hindi News / Crime / स्पेशल सेल में तैनात पुलिसकर्मी ने महिला कांस्टेबल पत्नी को उतारा मौत के घाट, पीछे थी बड़ी वजह

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.