क्राइम

दिल्ली हिंसा: अंकित शर्मा हत्या मामले में पुलिस ने पांच और लोगों को किया गिरफ्तार

दिल्ली हिंसा में अंकित शर्मा की हत्या मामलो में दिल्ली पुलिस ने 5 और लोगों को गिरफ्तार किया
दिल्ली गिरफ्त में आए लोगों की पहचान फिरोज, शोएब, जावेद, गुलफाम और अनस के रूप में हुई

Mar 14, 2020 / 09:35 pm

Mohit sharma

दिल्ली: अंकित शर्मा हत्या मामले में पुलिस और पांच लोगों को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली। दिल्ली के उत्तर-पूर्वी इलाके में भड़की हिंसा ( Delhi Violence ) में इंटेलिजेंस ब्यूरो ( IB ) के सिपाही अंकित शर्मा ( Ankit Sharma ) की हत्या मामलो में दिल्ली पुलिस ( Delhi Police ) ने 5 और लोगों को गिरफ्तार किया है।

दिल्ली पुलिस ( Delhi Police ) की गिरफ्त में आए लोगों की पहचान फिरोज, शोएब, जावेद, गुलफाम और अनस के रूप में हुई है।

आपको बता दें कि इससे पहले गुरुवार को पुलिस ने सलमान नाम के शख्स को गिरफ्तार किया था।

कोरोना के साथ भारत में अब ग्लेंडर वायरस ने मचाया कहर, हवा में फैल कर ले रहा जान

 

https://twitter.com/hashtag/Delhiviolence?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस द्वारा गुरुवार को गिरफ्तार किए गये दिल्ली दंगों के खूंखार शख्स सलमान से पूछताछ जारी है।

पता चला है कि दिल्ली पुलिस की विशेष इकाई चांदबाग इलाके के खतरनाक बदमाश मूसा और सलमान के बीच मोबाइल पर हो रही बातचीत को दंगों के दौरान गुपचुप तरीके से सुन रही थी।

जैसे ही सलमान ने मूसा को बताया कि उसने भीड़ के बीच में घुसकर एक आदमी को चाकूओं से गोद डाला है, वैसे ही दिल्ली पुलिस की विशेष इकाई और स्पेशल ब्रांच (खुफिया विंग) सतर्क हो गई।

दिल्ली विधानसभा में NRC, NPR के खिलाफ प्रस्ताव पेश, आप नेता बोले- ’90 प्रतिशत लोगों के पास नहीं कागज’

 

कोरोना वायरस को लेकर DMRC सक्रिय, दिल्ली मेट्रो व स्टेशनों पर सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद

दिल्ली पुलिस की विशेष इकाई में तैनात सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) स्तर के एक अधिकारी ने नाम उजागर न करने की शर्त पर आईएएनएस को शनिवार को बताया, “उत्तर पूर्वी दिल्ली में दंगे फैलते ही हम लोग (स्पेशल सेल) और ब्रांच (स्पेशल ब्रांच) मौके पर पहुंच गए थे।

हम दोनों ही इस उम्मीद से इलाके में पहुंचे थे कि शायद दंगों और दंगाईयों से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां हम लोगों को मिल जायें। क्योंकि लोकल पुलिस लॉ एंड आर्डर के बिगड़े हालातों को काबू करने में जुटी थी।

Hindi News / Crime / दिल्ली हिंसा: अंकित शर्मा हत्या मामले में पुलिस ने पांच और लोगों को किया गिरफ्तार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.