scriptदिल्लीः बहू ने किया सास-ससुर का कत्ल! घटना के समय पति और बच्चे भी थे घर में मौजूद | Delhi: Mother in law and father in law murdered in Chhawla Area | Patrika News
क्राइम

दिल्लीः बहू ने किया सास-ससुर का कत्ल! घटना के समय पति और बच्चे भी थे घर में मौजूद

दिल्ली ( Delhi ) में दिन-दहाड़े वृद्ध पति-पत्नी की हत्या हो गई
दोनो के शव ( Dead Body ) घर के अंदर ही खून से लथपथ पड़े मिले

Apr 24, 2020 / 09:03 pm

Mohit sharma

दिल्लीः बहू ने किया सास-ससुर का कत्ल! घटना के समय पति और बच्चे भी थे घर में मौजूद

दिल्लीः बहू ने किया सास-ससुर का कत्ल! घटना के समय पति और बच्चे भी थे घर में मौजूद

नई दिल्ली। कोरोना ( Coronavirus ) की कमर तोड़ने को लागू ‘बंद’ के सन्नाटे में भी देश की राजधानी दिल्ली ( Delhi ) में दिन-दहाड़े वृद्ध पति-पत्नी की हत्या हो गई।

दोनो के शव घर के अंदर ही खून से लथपथ हालत में पड़े मिले हैं। पुलिस को बेटे और बहू पर हत्या का शक है।

वारदात को अंजाम दिन-दहाड़े दिया गया। जानकारी के अनुसार, बहू कविता (35) ने घर में मौजूद अपने सास-ससुर की शुक्रवार सुबह हत्या कर दी। हत्या गला दबाने के बाद चाकू मारकर की गई।

वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ( Delhi Police ) ने शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

कोरोना वायरस: पेटा को पशुओं के भोजन की चिंता, राज्य सरकारों को लिखा पत्र

b_1.png

द्वारका जिले के डीसीपी अंटो अल्फांसो ने बताया कि मरने वाले पति-पत्नी का नाम राज सिंह (61) और ओमवती (58) है।

घटना का पता शुक्रवार को दोपहर के वक्त तब चला जब, किसी ने दिल्ली पुलिस कंट्रोल रुम को घर के भीतर दो शव पड़े होने की खबर दी।

सूचना मिलते ही मौके पर थाना छावला पुलिस पहुंच गई। फिंगर प्रिंट ब्यूरो और जिला क्राइम पुलिस टीम भी घटनास्थल पर डॉग स्क्वॉड के साथ पहुंची।

राज सिंह और ओमवती के शव घर के अंदर एक कमरे में मौजूद बिस्तर पर पड़े थे। दोनो के चेहरों पर चाकूओं से कई वार किये गये थे।

कोरोना की मार से लड़खड़ाया एविएशन सेक्टर, 29 लाख से ज्यादा होंगे बेरोजगार

f_1.png

COVID-19: बेंगलुुरु जेल में 5 अपराधी कोरोना संक्रमित मिले, पूर्व सीएम कुमारस्वामी ने जताई चिंता

दोनो शव को पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। छावला पुलिस के मुताबिक दोहरे हत्याकांड के वक्त घर में राज सिंह और ओमवती का बेटा-बहू भी मौजूद थे।

ऐसे में डबल मर्डर के बारे में बेटा-बहू को कुछ पता ही नहीं चला। इस बात पर पुलिस को लीड मिल गई। डीसीपी के मुताबिक, फिलहाल कुछ साफ साफ कहना मुश्किल है।

हां, बेटा-बहू की मौजूदगी में एक ही घर के भीतर वृद्ध दंपत्ति का कत्ल होने के चलते, बेटा बहू से भी पूछताछ की जा रही है।

गौरतलब है कि है कि, जिस इलाके में कत्ल हुआ, उससे कुछ किलोमीटर के ही दायरे में कई फार्म हाउस भी हैं। इन फार्म हाउस के चलते यह इलाका अति सुरक्षित क्षेत्र भी माना जाता है।

 

Hindi News / Crime / दिल्लीः बहू ने किया सास-ससुर का कत्ल! घटना के समय पति और बच्चे भी थे घर में मौजूद

ट्रेंडिंग वीडियो