फिलहाल पुलिस ( Delhi Police ) ने हत्या का केस दर्ज कर दिया है। लेकिन दिन दहाड़े हुए इस हत्याकांड ( Murder ) से आस-पास के इलाके में दहशत का माहौल है। अब विमान से घर पहुंचेंगे प्रवासी, आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने किया इंतजाम
ये पहली बार नहीं है जब मृतक राहुल नागर पर हमला हुआ। इससे पहले भी राहुल पर आठ महीने पर जानलेवा हमला हो चुका था। हालांकि इस हमले में राहुल बचने में कामयाब रहा था। राहुल के परिजनों का आरोप है कि उसे आठ महीने पहले हमला करने वाले करतार सिंह ने ही मरवाया है। दरअसल करतार सिंह अन्य मामले में फिलहाल जेल में बंद है।
उधर पुलिस का कहना है कि वारदात को अंजाम देकर आरोपित मोटरसाइकिल से फरार हो गए। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक खुद मृतक राहुल नागर के खिलाफ भी आठ आपराधिक मामले दर्ज हैं। इतना ही भूरु मंडावली थाने का घोषित बदमाश था। राहुल परिवार के साथ पश्चिमी विनोद नगर में रहता था। परिवार में पत्नी शर्मिला, तीन बच्चे, बड़ा भाई व अन्य सदस्य हैं। राहुल का प्रॉपर्टी के अलावा भवन निर्माण का कारोबार था।
आपसी रंजिश
दरअसल आठ महीने पलहे भी राहुल पर करतार ने रुपयों के लेनदेन को लेकर हमला करवाने का आरोप लगाया था। तब भी राहुल को गोली से मारने की कोशिश की गई थी, लेकिन वो बच गया था। राहुल की शिकायत पर ही करतार जेल में बंद हुआ था। अब राहुल के परिजनों का कहना है कि करतार ने बदला लेने के लिए ये हत्या करवाई है।
दरअसल आठ महीने पलहे भी राहुल पर करतार ने रुपयों के लेनदेन को लेकर हमला करवाने का आरोप लगाया था। तब भी राहुल को गोली से मारने की कोशिश की गई थी, लेकिन वो बच गया था। राहुल की शिकायत पर ही करतार जेल में बंद हुआ था। अब राहुल के परिजनों का कहना है कि करतार ने बदला लेने के लिए ये हत्या करवाई है।
शराब की दुकान को लेकर सरकार ने लिया अब तक का सबसे बड़ा फैसला, जानें कब और कैसे खुलेंगी दुकानें राहुल हर रोज घर के पास बने पार्क में सुबह के वक्त टहलने के लिए जाता था, बुधवार को भी गया। इसी बीच पार्क में तीन से चार बदमाशों ने उसे घेरकर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी, इनमें से चार गोलियां राहुल को जा लगीं। राहुल को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।