जांच में जुटी पुलिस
महिला ने अपनी शिकायत में यह दावा किया है कि गोयल उसे जानते हैं और दो वर्ष पहले उसके साथ बलात्कार किया था। पीड़ित महिला का आरोप है कि वह विधायक के पास 2 वर्ष पहले विधवा पेंशन बनवाने के लिए गयी थीं, तभी उनके साथ विधायक ने जबरदस्ती की थी। इसके बाद वह लगातार उसके साथ संबंध बनाता रहा। इतना ही नहीं पीड़िता का कहना है कि विधायक के भाई भी अश्लील वीडियो भेजता था और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 376/506/509 के तहत एफआईआर दर्ज की है। इधर आप विधायक का कहना है कि उन पर लगे आरोप निराधार हैं। उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ साजिश की गई है और झूठे मामले में फंसाया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे जांच कर रही है। पुलिस ने कहा है कि प्रशांत विहार थाने में मामला दर्ज किया गया है और इस मामले की जांच महिलाओं के खिलाफ अपराध प्रकोष्ठ के एक अधिकारी कर रहे हैं। आपको बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है जब आम आदमी पार्टी के किसी विधायक पर महिला के साथ दुष्कर्म या फिर प्रताड़ना के आरोप लगे हों। इससे पहले केजरीवाल सरकार में मंत्री संदीप कुमार, सोमनाथ भारती आदि नेताओं पर भी केस दर्ज हैं।
Read the Latest Crime news in hindi on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Crime samachar पत्रिका डॉट कॉम पर.