क्राइम

Video: पुणे में सरेआम युवती पर एक्स- बॉयफ्रेंड ने किया जानलेवा हमला, लोगों ने बचाई जान, वीडियो वायरल

Pune Crime News: मंगलवार को पुणे के तिलक रोड़ पर एक युवक ने एक युवती पर सरेआम जानलेवा हमला कर दिया। गनीमत ये रही की वहां से गुजरने वाले लोगों ने युवती की जान बचा ली। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ कर रही है।

Jun 28, 2023 / 12:31 pm

Shivam Shukla

Deadly attack on a girl in Pune people saved her life

Pune Crime News: महाराष्ट्र के पुणे से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक लड़की पर उसके दोस्त ने उसपर सरेआम जानलेवा हमला कर दिया। इस घटना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे शख्स ने युवती पर जानलेवा हमला किया। गनीमत ये रही कि उसे रास्ते से जाने वाले लोगों ने युवती की जान बचा ली।
युवती के साथ पढ़ता है हमलावर
दरअसल, पुणे में घायल युवती पुणे में रहकर सदाशिव पेठ में महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग ‘एमपीएससी’ की परीक्षा की तैयारी कर रही है। युवती के साथ पढ़ने वाला एक युवक उस पर बात करने का दबाव बना रहा था। युवती जब ऐसा नहीं किया तो, शख्स ने कल सुबह लगभग 10 बजे उसपर बीच सड़क पर जानलेवा हमला कर दिया। गनीमत ये रही की वहां से गुजरने वाले लोगों ने लड़के का मुकाबला किया और लड़की की जान बचा ली। इस दौरान युवती को गंभीर चोट आई है।
यह भी पढ़ें

Crime News: दिल्ली के नरेला इलाके में पत्नी की हत्या कर शख्स ने किया सुसाइड , सामने आई ये वजह

https://twitter.com/AdvAshutoshBJP/status/1673655676562817025?ref_src=twsrc%5Etfw
आरोपी गिरफ्तार
विश्रामभोग पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर दादा गायकवाड़ ने बताया, “हमने 21 वर्षीय सांतनू लक्षण को हत्या के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता का बयान दर्ज कर लिया गया है। पीड़िता ने अपने बयान में बताया कि वह जूनियर कॉलेज स्टडी के दौरान सांतनू के साथ रिलेशनशिप में थी। लेकिन कुछ समय बाद किसी कारण वस उसने सांतनू से बात करना छोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि ये बात सांतनू का नागवार गुजरी और उसने युवती पर हमला कर दिया।”
यह भी पढ़ें

शख्स ने पहले लड़की को व्हाट्सएप पर भेजे गंदे मैसेज फिर, जान से मारने की दी धमकी, हुआ गिरफ्तार

Hindi News / Crime / Video: पुणे में सरेआम युवती पर एक्स- बॉयफ्रेंड ने किया जानलेवा हमला, लोगों ने बचाई जान, वीडियो वायरल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.