युवती के साथ पढ़ता है हमलावर
दरअसल, पुणे में घायल युवती पुणे में रहकर सदाशिव पेठ में महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग ‘एमपीएससी’ की परीक्षा की तैयारी कर रही है। युवती के साथ पढ़ने वाला एक युवक उस पर बात करने का दबाव बना रहा था। युवती जब ऐसा नहीं किया तो, शख्स ने कल सुबह लगभग 10 बजे उसपर बीच सड़क पर जानलेवा हमला कर दिया। गनीमत ये रही की वहां से गुजरने वाले लोगों ने लड़के का मुकाबला किया और लड़की की जान बचा ली। इस दौरान युवती को गंभीर चोट आई है।
दरअसल, पुणे में घायल युवती पुणे में रहकर सदाशिव पेठ में महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग ‘एमपीएससी’ की परीक्षा की तैयारी कर रही है। युवती के साथ पढ़ने वाला एक युवक उस पर बात करने का दबाव बना रहा था। युवती जब ऐसा नहीं किया तो, शख्स ने कल सुबह लगभग 10 बजे उसपर बीच सड़क पर जानलेवा हमला कर दिया। गनीमत ये रही की वहां से गुजरने वाले लोगों ने लड़के का मुकाबला किया और लड़की की जान बचा ली। इस दौरान युवती को गंभीर चोट आई है।
यह भी पढ़ें
Crime News: दिल्ली के नरेला इलाके में पत्नी की हत्या कर शख्स ने किया सुसाइड , सामने आई ये वजह
आरोपी गिरफ्तारविश्रामभोग पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर दादा गायकवाड़ ने बताया, “हमने 21 वर्षीय सांतनू लक्षण को हत्या के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता का बयान दर्ज कर लिया गया है। पीड़िता ने अपने बयान में बताया कि वह जूनियर कॉलेज स्टडी के दौरान सांतनू के साथ रिलेशनशिप में थी। लेकिन कुछ समय बाद किसी कारण वस उसने सांतनू से बात करना छोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि ये बात सांतनू का नागवार गुजरी और उसने युवती पर हमला कर दिया।”