क्राइम

Cyber Crime: लोगों को फंसाकर ऐंठ लिए 2 मिलियन डॉलर, जानिए क्या है ‘Hi Mum’ कोड?

समय के साथ-साथ ऑनलाइन खरीद-बिक्री का कारोबार लगातार बढ़ रहा है। इसके साथ ही साइबर ठगी के मामलों में भी तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। साइबर क्रिमिनल शातिर तरीके अपनाकर लोगों को अपने जाल में फंसा रहे हैं। ऐसा है एक मामला सामने आया है जिसमें Hi Mum कोड के जरिए लोगों के साथ बड़ी ठगी हुई।

Aug 06, 2022 / 11:40 am

धीरज शर्मा

Cyber Crime Squad Hi Mum Warning After More Than 2 Million Dollar Fraudulent

कैशलेस के बढ़ते चलन की वजह से बड़ी संख्या में लोग ऑनलाइन ट्रांजक्शन करने लगे हैं। ऐसे में साइबर अपराधियों ने भी लोगों को ठगने के लिए नए-नए हथकंडे अपनाना शुरू कर दिए हैं। इस समय विदेशों में ‘Hi Mum’ कोड ने सनसनी मचा रखी है। इस कोड के जरिए साइबर अपराधियों ने कई लोगों को बड़ी ठगी को अंजाम दिया है। यही वजह है कि, जिसको देखते हुए इसे स्कैम कहा जा रहा है। खास बात यह है कि, इस फ्रॉड के चलते मोबाइल फोन यूजर्स को सतर्क रहने के लिए कहा गया है।
ऐसे बनाते हैं ठगी का शिकार
इस ठगी में अपराधी अज्ञात मोबाइन नंबर से मैसेजिंग एप्पलिकेशन पर व्यक्ति का बेटा या बेटी होने का दावा करने वाला टेक्स्ट मैसेज भेजता है जवाब देने के साथ ही आप ठगी के इस खेल का हिस्सा बन जाते हैं।

मैसेज भेजकर अपराधी बताते हैं कि उनके बेटे या बेटी का फोन गुम हो गया है और वो पुराने नंबर हटा दें और नया नंबर सेव कर लें।

यह भी पढ़ें – केरलः 12 साल के एक बच्चे ने यूट्यूब पर वीडियो देखकर बनाई शराब, पीने के बाद हॉस्टिपल में एडमिट हुए दोस्त

एक बार जब पीड़ित बातचीत में शामिल हो जाता है, तो अपराधी पैसे उधार लेने या उनकी ओर से भुगतान करने के लिए कहता। अपराधी की ओर से पैसे मांगने के लिए कुछ इस तरह के बहाने बनाए जाते हैं, जैसे नए मोबाइल फोन पर ऑनलाइन बैंकिंग नहीं चल पा रही है आदि।

55 साल से ज्यादा उम्र वालों के साथ ठगी
ऑस्ट्रेलिया के साइबर क्राइम स्क्वाड कमांडर, डिटेक्टिव सुपरिंटेंडेंट मैथ्यू क्राफ्ट के मुताबिक, यह घोटाला दुनिया भर के माता-पिता के लिए महंगा साबित हो रहा है। क्राफ्ट ने कहा Hi Mum घोटाले के शिकार लगातार बढ़ रहे हैं। बीते कुछ महीनों में इस घोटाले से ऑस्ट्रेलिया में करीब दो मिलियन डॉलर का फ्रॉड हुआ है।

इसमें सबसे ज्यादा 55 साल से अधिक उम्र के लोग फ्रॉड का शिकार हो रहे हैं, जिनमें अधिकतर मां-बाप शामिल हैं क्योंकि वो बच्चों के लिए तुरंत रुपये भेज देते हैं
अगर आपको मोबाइल पर संदिग्ध मैसेज मिलता है, विशेष रूप से सोशल मीडिया का मैसेजिंग ऐप से तो अपने रिश्तेदार से बात करें और कॉल करने के लिए कहा जाए तो सतर्क हो जाएं, क्योंकि आप भी ठगी का शिकार हो सकते हैं।
क्रिप्टो करेंसी में ट्रांसफर करते हैं ठगी का रुपया
Hi Mum से ठगी करने वाले उन रुपयों को बैंक खातों से क्रिप्टो करेंसी में ट्रांसफर कर लेते हैं और पीड़ितों को अपना पैसा वापस मिलने की संभावना ना के बराबर रह जाती है।

यह भी पढ़ें – लवस्टोरी का दर्दनाक अंतः घर से भाग कर दो महीने पहले की थी शादी, ससुराल में फंदे से लटकती मिली लाश

Hindi News / Crime / Cyber Crime: लोगों को फंसाकर ऐंठ लिए 2 मिलियन डॉलर, जानिए क्या है ‘Hi Mum’ कोड?

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.