
संजीव जीवा के साथ जो हुआ, उसे उसका अहसास था।
Crime News: मुजफ्फरनगर के रहने वाले हिस्ट्रीशीटर संजीव जीवा की 7 जून को लखनऊ कोर्ट में गोली मारकर हत्या कर दी गई। संजीव की पत्नी ने कोर्ट में पहले ही पति की जान को खतरा होने की बात कहते हुए अर्जी दी थी। वहीं खुद संजीव को भी इस बात का आभास था कि कोर्ट में पेशी के दौरान उस पर हमला हो सकता है।
जेल से ही लिखी थी चिट्ठी
जेल से ही वकील के जरिए संजीव जीवा ने एक चिट्ठी मुजफ्फरनगर जिला जज को लिखी थी। इस चिट्ठी में उसने कहा था कि अगर उसे मुजफ्फरनगर पेशी के लिए बुलाया गया तो यहां उसकी हत्या हो सकती है। जीवा ने जज को लिखी चिट्ठी में कहा था कि उस पर कोर्ट में ही हमला होगा। इसकी साजिश की जा रही है कि किसी तरह से उसे मुजफ्फरनगर कोर्ट लाया जाए। ये साजिश गैंगेस्टर सुशील मूछ उसका बेटा टोनी और 5 लाख का इनामी बदन सिंह बद्दो उस पर हमला कराना चाहते हैं। संजीव ने कुछ पुलिसकर्मियों के भी इसमें मिले होने की बात कहते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से ही पेशी कराए जाने की अपील की थी।
संजीव ने दो बात अपनी चिट्ठी में कही थीं, वो आखिरकार सच साबित हुईं। उसकी कोर्ट में पेशी के दौरान ही हत्या कर दी गई। हालांकि ये मुजफ्फरनगर में ना होकर राजधानी लखनऊ में हुआ।
जीवा की पत्नी ने भी जताई थी आशंका
फरवरी 2021 में जीवा की पत्नी पायल माहेश्वरी ने चीफ जस्टिस को चिट्ठी लिखकर कहा था कि संजीव लखनऊ जेल में बंद है। उसकी जेल में या कोर्ट में पेशी के दौरान हत्या की साजिश हो रही है। पायल ने भी पति की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से करवाने की मांग की थी।
Updated on:
13 Jun 2023 07:50 pm
Published on:
13 Jun 2023 07:46 pm
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
