जेल से ही वकील के जरिए संजीव जीवा ने एक चिट्ठी मुजफ्फरनगर जिला जज को लिखी थी। इस चिट्ठी में उसने कहा था कि अगर उसे मुजफ्फरनगर पेशी के लिए बुलाया गया तो यहां उसकी हत्या हो सकती है। जीवा ने जज को लिखी चिट्ठी में कहा था कि उस पर कोर्ट में ही हमला होगा। इसकी साजिश की जा रही है कि किसी तरह से उसे मुजफ्फरनगर कोर्ट लाया जाए। ये साजिश गैंगेस्टर सुशील मूछ उसका बेटा टोनी और 5 लाख का इनामी बदन सिंह बद्दो उस पर हमला कराना चाहते हैं। संजीव ने कुछ पुलिसकर्मियों के भी इसमें मिले होने की बात कहते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से ही पेशी कराए जाने की अपील की थी।
फरवरी 2021 में जीवा की पत्नी पायल माहेश्वरी ने चीफ जस्टिस को चिट्ठी लिखकर कहा था कि संजीव लखनऊ जेल में बंद है। उसकी जेल में या कोर्ट में पेशी के दौरान हत्या की साजिश हो रही है। पायल ने भी पति की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से करवाने की मांग की थी।