शिक्षा विभाग ने भी लिया संज्ञान
मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी प्रोफेसर का नाम सार्वजनिक नहीं किया गया है। अमेरिकी शिक्षा विभाग के नागरिक अधिकार कार्यालय यानी OCR ने पाया कि प्रोफेसर ने कम से कम 11 महिला छात्रों को अपनी शर्ट उतारने और केवल ब्रा के साथ रहने का निर्देश दिया, ऐसा करते हुए वह इसे नियम के तहत किया जाने वाली एक जांच कहता था। कार्यालय ने कहा कि प्रोफेसर का बर्ताव शिक्षा में जेंडर भेदभाव को प्रतिबंधित करने वाले कानून का उल्लंघन है।
मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी प्रोफेसर का नाम सार्वजनिक नहीं किया गया है। अमेरिकी शिक्षा विभाग के नागरिक अधिकार कार्यालय यानी OCR ने पाया कि प्रोफेसर ने कम से कम 11 महिला छात्रों को अपनी शर्ट उतारने और केवल ब्रा के साथ रहने का निर्देश दिया, ऐसा करते हुए वह इसे नियम के तहत किया जाने वाली एक जांच कहता था। कार्यालय ने कहा कि प्रोफेसर का बर्ताव शिक्षा में जेंडर भेदभाव को प्रतिबंधित करने वाले कानून का उल्लंघन है।
OCR के मुताबिक, छात्राओं के उत्पीड़न की बात सामने आने पर मॉन्टगोमरी कॉलेज ने प्रोफेसर को छुट्टी पर भेजते हुए जांच की। जांच में आरोप सही पाए जाने पर उसे नौकरी से निकाल दिया गया। सीआर ने कॉलेज से छात्राओं के साथ इस तरह की घटना रोकने के लिए अतिरिक्त कदम उठाने को कहा है।
यह भी पढ़ें