आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद
सुमित बाजार में लगे कैमरे में चोर शटर तोड़ते दिखाई दे रहा है। साथ ही कैश काउंटर से भी चोरी करते कैद हो गया है। मॉल में चोरी की घटना के बाद पुलिस गश्त पर भी सवाल उठने लगे हैं। फुटेज में चोर नकाब व हाथ में ग्लब्स पहले दिखाई दे रहा है। उसकी पहचान नहीं हो रहा है। अभी तक नहीं मिला कोई सुराग
इस घटना की जानकारी पुलिस को मिली तो एसडीओपी देवांश सिंह राठौर और थाना प्रभारी रविशंकर पांडेय सहित पुलिस के अन्य कर्मचारी सुमित बाजार पहुंचे। सीसीटीवी फुटेज से लेकर बाजार के कोने-कोने की छानबीन की, हालांकि पुलिस को अज्ञात चोर का कोई सुराग नहीं मिला है।
पूरी तैयारी के साथ पहुंचा था चोर
शातिर चोर ने पुलिस को कुछ सुराग न मिले। इसलिए पूरी तैयारी के साथ पहुंचा। हाथ में दस्ताना पहना है, जूते या चप्पल की पहचान न हो सके, इसलिए नंगे पैर अंदर प्रवेश किया है। चेहरे को गमछा से पूरी तरह बांध लिया। लॉकर को ऐसे हथियार से तोड़ा, कि वह आसानी से टूट गया। सीसीटीवी कैमरे की जांच पुलिस कर रही है। मो. अकबर को नहीं मिली अग्रिम जमानत, पूर्व मंत्री का भांजा मदार, प्रदीप और हरेंद्र गिरफ्तार
इतने बड़े मॉल सिर्फ सीसीटीवी कैमरे के भरोसे
इस मॉल में सुमित बाजार, राशन दुकान, कपड़े दुकानदार, रेस्टोरेंट, टॉकीज भी है, लेकिन इन सबकी निगरानी सिर्फ सीसीटीवी कैमरा से की जा रही है। यहां कोई सुरक्षा गार्ड और चौकीदार रात में नहीं रहता है। इसका चोर ने लाभ उठाया।
आरोपी की पहचान की कोशिश
एसडीओपी देवांश सिंह राठौर ने कहा कि सुमित बाजार में चोरी का मामला सामने आया है। संचालक की रिपोर्ट पर जांच की जा रही है। कैमरे से फुटेज लेकर आरोपी की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।