गत 28 अगस्त मंगलवार को एक संगठन ने ज्ञापन दिया, जिसमें आरोप लगाया कि मुस्लिम संप्रदायक की आस्था का केन्द्र हुसैन टेकरी शरीफ पर बड़े पैमाने पर लव जिहाद चल रहा है। स्थानीय लोगों ने शुक्रवार को दिए ज्ञापन में बताया कि आरोपों से मुस्लिम वर्ग के लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई है तथा ऐसे ज्ञापन से शहर की एकताभरा माहौल दूषित होता है। जावरा शहर हिंदू-मुस्लिम एकता का गढ़ रहा है। ऐसे कतिपय लोग शहर का माहौल खराब करने का प्रयास कर रहे हैं। ज्ञापन में मांग कि गई कि ऐसे असामाजिक लोगों के विरुद्ध जांच कर उचित कार्रवाई करें। इस मामले की जांच की जा रही है।
जावरा। गांव सादाखेड़ी में धार्मिक स्थल पर तोडफ़ोड़ करने के मामले में पुलिस ने नामजद सात लोगो को गिरफ्तार किया। जिन्हे कोर्ट में पेश किया गया जहां से सभी आरोपी जमानत पर रिहा हुए है। सातों आरोपियों की ओर से न्यायालय में पैरवी पिंकेश-प्रकाश मेहरा तथा मनोहर बनोपा ने की थी। रक्षाबंधन के दिन गत रविवार को सादाखेड़ी के इरफान शाह पर आरोप लगा कि वह उपलई की एक लड़की का अपहरण कर ले गया। इसके बाद ग्रामीणों ने सादाखेड़ी में पहुंचकर धार्मिक स्थल तथा युवक के घर पर तोडफ़ोड़ की थी। जिस पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया था। इरफान ने स्वयं ही सरसी चौकी प्रभारी को फोन पर सभी आरोप झुठे बताते हुए सरेंडर कर दिया था। लड़की ने इस मामले में मंगलवार को न्यायालय में धारा 164 के तहत बयान मेें बताया कि वह अपने घर से अकेली गई थी। इधर सादाखेड़ी में धार्मिक स्थल पर तोडफ़ोड़ के मामले में पुलिस ने सात नामजद सहित अज्ञात 15 लोगों पर प्रकरण दर्ज किया था। इसमें पुलिस को मिले वीडियो के आधार पर शिनाख्त करते हुए पुलिस ने करीब सात लोंगो पर नामजद प्रकरण दर्ज किया हैं। मामले में पुलिस ने कमल पिता कारूलाल धाकड़, वासु पिता मोहनलाल धाकड़, सुरेश पिता हिरालाल धाकड़, जगदीश पिता सीताराम धाकड़, भेरूलाल पिता सीताराम धाकड़, ओमप्रकाश पिता निर्भयराम धाकड़, राहुल पिता अमर धाकड़ पर भादवि की धारा 147, 148, 294, 336, 427, 295, 323, 506 में उनके घरो से गिरफ्तार किया। दोपहर में न्यायालय में पेश किया जहां से वे जमानत पर रिहा हुए।