scriptमृतक के साथ मारपीट करने वाले पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग | crime | Patrika News
क्राइम

मृतक के साथ मारपीट करने वाले पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग

एक सप्ताह पहले साईंखेड़ा निवासी व्यक्ति की मौत के मामले में मारपीट करने वाले पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की गई है। रविवार को श्री आदि गौंड ब्राह्मण समाज संगठन ने इस संबंध में सानौधा थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा है।

सागरJul 29, 2024 / 04:53 pm

Rizwan ansari

पुलिस को ज्ञापन सौंपते हुए

पुलिस को ज्ञापन सौंपते हुए

व्यक्ति की मौत के मामले में मारपीट करने वाले पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग

सागर/परसोरिया. एक सप्ताह पहले साईंखेड़ा निवासी व्यक्ति की मौत के मामले में मारपीट करने वाले पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की गई है। रविवार को श्री आदि गौंड ब्राह्मण समाज संगठन ने इस संबंध में सानौधा थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा है। संगठन का आरोप है कि आरोपी द्वारा की गई मारपीट के कारण ही 42 वर्षीय नरेंद्र पुत्र भगवानदास तिवारी की मौत हुई थी। पुलिस ने मामले में जांच कर नियमानुसार कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
गांव के व्यक्ति ने की थी मारपीट
पुलिस को सौंपे ज्ञापन में लोगों ने बताया कि बीते मंगलवार साईंखेड़ा निवासी खिम्मू अहिरवार ने मृतक नरेंद्र तिवारी के साथ मारपीट की थी। यह बात मृतक ने घर पहुंचकर अपनी मांग को भी बताई। एम्बुलेंस और डायल-100 न आने पर उसे निजी वाहन से इलाज के लिए मकरोनिया स्थित अस्पताल में भर्ती कराया, जहां नरेंद्र की मौत हो गई। लोगों ने मारपीट करने वाले खिम्मू अहिरवार पर हत्या का मामला पंजीबद्ध करने की मांग की है।
पीएम में चोटों की पुष्टि
मामले को लेकर सानौधा थाना प्रभारी गौरव गुप्ता ने बताया कि मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शरीर पर चोटों की पुष्टि हुई है, लेकिन डॉक्टर ने रिपोर्ट में यह भी उत्लेख किया है कि मौत चोट के कारण नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि मृतक का बिसरा प्रजर्व किया है, जिसे जांच के लिए एफएसएल भेजा जा रहा है। एफएसएल के ओपिनियन के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Crime / मृतक के साथ मारपीट करने वाले पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग

ट्रेंडिंग वीडियो