वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे सुपौल के पुलिस कप्तान मनोज ने कड़ी कार्रवाई करते हुए सांसद विश्वमोहन और फिल्म प्रोड्यूसर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। यही नहीं पुलिस ने फिल्म निर्माता कंपनी के कैमरे समेत शूटिंग का अन्य सामान भी जब्त कर लिया है। आपको बता दें कि भाजपा के पूर्व सांसद अपने घर पर लॉक डाउन के नियमों का उल्लंघन करते हुए भोजपुरी फिल्म ‘इश्क-दीवाना’ की शूटिंग करवा रहे थे। इस शूटिंग को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे।
जानकारी के अनुसार पिछले कई दिनों से चल रही शूटिंग की शिकायत कुछ ग्रामीणों ने ही पुलिस से की थी। जिसके बाद कप्तान मनोज ने खुद रतौली गांव पहुंच कर इस मामले की मार्रवाई की। कप्तान के आदेश पर पीपरा थाने में फिल्मी प्रोड्यूसर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।