देश में लोग कोरोना (Coronavirus) के संकट से जूझ रहे हैं। कोई खुद मौत के मुहाने पर खड़ा है, तो किसी के परिजन या करीबी इस संकट से उबरने की कोशिश में जुटे हैं। वहीं, कई ऐसे भी लोग हैं, जो बीते कुछ महीनों में अपनों के जाने के गम में डूबे हैं। इन सबके बीच, कुछ ऐसे लोग भी हैं, जो इस संकट की स्थिति में कालाबाजारी और शर्मनाक करतूतें कर रहे हैं। इनके किस्से रोज देश के किसी न किसी कोने से देखने-सुनने को मिल रहे हैं।
ऐसा ही एक मामला बिहार की राजधानी पटना से सामने आया है। राज्य में कोरोना संकट के बीच अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन और स्टॉफ की कमी का रोना रोया जा रहा है। वहीं, पटना के एक चर्चित निजी अस्पताल की आईसीयू में भर्ती कोरोना संक्रमित महिला से छेडख़ानी का शिकायत पुलिस को मिली है। शिकायत पीडि़त महिला की बेटी ने पुलिस से की है। पुलिस का कहन है कि मामले की शिकायत मिली है, जिसके बाद एक टीम अस्पताल पहुंचकर जांच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज के जरिए पूरे मामले की पड़ताल की जा रही है।
यह भी पढ़ें
- टाउते तूफान की वजह से मुंबई के मशहूर होटल की बिल्डिंग का एक हिस्सा गिरा, जानिए क्या है पूरा सच
पीडि़त महिला की बेटी के अनुसार, उसकी मां कोरोना संक्रमित है और पटना के एक बड़े अस्पताल के आईसीयू में भर्ती है। यहां महिला के साथ कुछ लोगों ने छेडख़ानी की। महिला मरीज की बेटी के इन आरोपों के बाद अस्पताल समेत जिला और पुलिस प्रशासन में हडक़ंप मच गया है। मामला सामने आते ही पटना पुलिस जांच में जुट गई है। पूछताछ के साथ-साथ पुलिस अस्पताल में लगे सीसीटीवी के फुटेज भी खंगाल रही है। यह भी पढ़ें
-