
बुराड़ी केस में अब ठेकेदार ने खोला बड़ा राज, पाइप ही नहीं दरवाजे पर लगी हैं 11 लोहे की पत्तियां
नई दिल्ली। बुराड़ी केस में एक के बाद एक कई चौंकाने वाले राज सामने आ रहे हैं। रविवार से लेकर सोमवार तक पुलिस के सामने कई हैरत करने वाली सच्चाई सामने आई है। वहीं, अब इस केस में ठेकेदार ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। ठेकेदार ने कहा कि पाइप ही नहीं, बल्कि घर के मुख्य दरवाजे पर भी लोहे की 11 पत्तियां लगाई गई हैं।
ठेकेदार ने खोला नया राज
दरअसल, सोमवार को कुछ लोगों ने भाटिया परिवार के घर की दीवार पर प्लास्टिक के 11 पाइप लगे देखे थे। यह सभी को अजीब लगा था। मकान की दाहिनी ओर की दीवार पर सभी पाइपों को लगाया गया है। इनमें चार पाइप बिल्कुल सीधे थे, जबकि सात पाइप टेढ़े लगाए गए हैं। वहीं, अब ठेकेदार ने कहा कि घर के मुख्य दरवाजे पर भी लोहे की 11 पत्तियां लगाई गई हैं। अब पता लगाया जा रहा है कि घर से मिले दोनों रजिस्टरों में कहीं इन पाइपों व लोहे ही पत्तियों का जिक्र है या नहीं। हालांकि, परिजनों और पड़ोसियों का कहना है कि इन पाइपों से परिवार की मौतों का कोई लेना-देना नहीं है। घर के मुख्य दरवाजे के ऊपर की ओर लोहे की 11 पत्तियां भी लगी हैं। यह भी महज इत्तेफाक है या इसके पीछे भी कुछ तंत्र-मंत्र का चक्कर है। कुछ पड़ोसी इन पाइपों व लोहे की पत्तियों को अंधविश्वास की उसी कड़ी से जोड़कर देख रहे हैं, जिसकी पुलिस व अन्य लोग आशंका जता रहे हैं। लोगों का कहना है कि इन पाइपों व पत्तियों का परिवार के सदस्यों की मौत से कोई न कोई संबंध जरूर था। फिलहाल, पुलिस अब उस रजिस्टर को एक बार फिर खंगाल रही है। पुलिस को शक है कि कहीं रजिस्टर में उस पाइप और पत्तियों का कोई जिक्र तो नहीं है। एक परिजन का कहना है कि पिछले करीब डेढ़ साल से घर में रह-रहकर निर्माण चल रहा है। नारायण देवी के छोटे बेटे ललित भाटिया ने हवा आने के लिए ही पाइप लगवाए हैं। घर में निर्माण कराने वाले ठेकेदार ने भी परिवार व पड़ोसियों की बात को दोहराया।
फिलहाल, इस केस ने पूरे देश में सनसनी मचा रखी है। 11 लोगों का एक साथ इस तरह की मौत ने देश की राजधानी को झकझोर दिया है। तंत्र-मंत्र, आत्महत्या या फिर हत्या पुलिस हर पहलू पर इस घटना की जांच कर रही है।
Published on:
03 Jul 2018 01:25 pm
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
