इस घटना के बारे में हावड़ा शहर के पुलिस उपायुक्त अजित सिंह यादव के दोनों पैर में चोटें आई। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।
दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ आज हावड़ा मैदान से एस्प्लानेड इलाके में डोरिना क्रॉसिंग तक मार्च करेंगी। उन्होंने सोमवार और मंगलवार को भी इस कानून के विरोध में मार्च किया था। पुलिस ने राज्यभर में सुरक्षा कड़ी कर दी है। हिंसा में शामिल लगभग 354 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया है।
बता दें कि पश्चिम बंगाल पुलिस ने राज्यभर में सुरक्षा कड़ी कर दी है। हिंसा के लिए अभी तक करीब 354 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया है। मालदा, उत्तर दिनाजपुर, मुर्शिदाबाद, हावड़ा और उत्तर और दक्षिण 24 परगना के कुछ हिस्सों में इंटरनेट सेवाएं अब भी निलंबित हैं, ताकि सोशल मीडिया पर फर्जी खबरों को प्रसारित होने से रोका जा सके।