क्राइम

सरकारी अस्पताल की गड़बड़ियों का वीडियो बनाने पर नर्सों ने छात्रों को कमरे में बंद कर डंडे से पीटा, वीडियो वायरल

नर्सों का कमरे में दो छात्रों को बंद कर डंडे से पीटने का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में नर्स दो युवकों की बुरी तरह से पीटती नजर आ रही है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो बिहार के छपरा सदर अस्पताल का है।

Oct 16, 2022 / 07:42 pm

Prabhanshu Ranjan

Chhapra Sadar Hospital Nurses Beating Students in a room Video Viral

दो छात्रों के एक कमरे में बंद कर उसे डंडों को पीटने का नर्सों का वीडियो वायरल हो रहा है। यह वायरल वीडियो बिहार के छपरा जिले के सदर अस्पताल का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में दो नर्स छात्रों की लाठी-डंडे से जमकर पिटाई करती नजर आ रही है। बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो में हुई घटना 14 अक्टूबर की है। हालांकि अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

एक मिनट 13 सेकेंड के इस वीडियो में नर्स डंडे से युवकों को पीटती नजर आ रही है। साथ ही वीडियो बनाने और फोटो खींचने को लेकर कई बातें भी बोल रही है। बताया जा रहा है कि अस्पताल में मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाने आए छात्रों ने अस्पताल की गड़बड़ियों का वीडियो बना लिया था। इस बात से नाराज हो कर दो नर्सों ने उन्हें कमरे में बंद कर लाठी-डंडों से पीटा।

 

https://twitter.com/Sinhamegha8?ref_src=twsrc%5Etfw


मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वायरल वीडियो में दिख रही नर्स का नाम साक्षी और पूजा है। मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाने आए छात्रों ने अस्पताल की कुव्यवस्था का वीडियो बना रहे थे। इसी दौरान ही दोनों को पकड़ लिया गया। इसके बाद कमरे में बंद करके जमकर पिटाई की गई। दोनों युवक नौकरी के लिए मेडिकल सर्टिफिकेट बनाने आए थे, लेकिन यहां की व्यवस्था देख यह लोग वीडियो बनाने लगे। इसके बाद यह पूरा हंगामा हुआ।


दूसरी ओर अस्पताल प्रबंधन ने ऐसे किसी भी घटना की जानकारी से इनकार किया है। रविवार से ही वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा। हालांकि वीडियो में देखा जा सकता कि छात्र किस तरह से नर्सों की मार से कराह रहे हैं। वायरल वीडियो के आधार पर लोग नर्सों पर सवाल उठा रहे हैं। करोड़ों का फंड मिलने के बाद भी अस्पताल में सुविधाएं मानक अनुरूप नहीं रहता है। जिसकी शिकायत पर लोगों से मारपीट की जाती है।

यह भी पढ़ें – बिहार की राजधानी पटना में फिर गरजी बंदूक, प्रॉपर्टी डीलर की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

Hindi News / Crime / सरकारी अस्पताल की गड़बड़ियों का वीडियो बनाने पर नर्सों ने छात्रों को कमरे में बंद कर डंडे से पीटा, वीडियो वायरल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.