CG Crime: पूर्व कर्मचारी ही निकला मास्टर माइंड, 20 महीने बाद मिर्ची छिड़ककर 5.13 लाख लूटने वाले आरोपी गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से बड़े पैमाने पर शराब बरामद दी गई है। पुलिस के अनुसार एसपी मोहित गर्ग के निर्देश पर जिलेभर में अवैध रूप से शराब बिक्री करने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस ने शनिवार व रविवार को दो दिन में अवैध रूप से शराब बिक्री व परिवहन करने वाले 7 आरोपियों को दबोचा।
छुरिया पुलिस द्वारा 34(2) के 1 प्रकरण में महाराष्ट्र के 86 पौवा एवं परिहवन मे प्रयुक्त वाहन सीजी 08-बीए-5297, डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा 34(1) के 2 प्रकरण में महाराष्ट्र के 40 पौवा एवं 12 पौवा देशी प्लेन शराब एवं ब्रिकी रकम 300 रूपए, बसंतपुर पुलिस द्वारा 34(1) के 1 प्रकरण में 18 पौवा देशी प्लेन, कोतवाली पुलिस द्वारा 36(च) का 1 प्रकरण, थाना छुरिया पुलिस द्वारा 36(च) 1 प्रकरण, ओपी मोहारा पुलिस द्वारा 36(च) का 1 प्रकरण बनाया गया है। इस प्रकार दो दिनों में आबकारी एक्ट के कुल 7 प्रकरणों में 7 आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।